अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 14 Sep 2024 07:58 AM IST
बुंदेलखंड और कानपुर मंडल के जिलों में बुधवार की रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार देर रात तक रुक-रुककर चलता रहा। इसके चलते गंगा-यमुना के साथ ही केन और बेतवा भी उफना गईं हैं। हमीरपुर-जालौन, बांदा-चित्रकूट और फर्रुखाबाद में नदी के तटवर्ती इलाके जलमग्न हो गए हैं। हमीरपुर व जालौन के दर्जनों गांव पानी से घिरे हुए हैं। उधर हरदोई में शुक्रवार को 90 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरे प्रदेश में कच्चे मकान गिरने की घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई।
Trending Videos
बुंदेलखंड की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हमीरपुर में यमुना व बेतवा नदियों पर स्थित बांध पूरे भर गए हैं। इनसे धीरे-धीरे पानी छोड़ा जा रहा है। केन नदी का जलस्तर बढ़ने से मौदहा क्षेत्र का गढ़ा गांव पानी से घिर गया है।
मुख्यालय से सटे सिड़रा गांव में बेतवा का पानी घुसने से कई घर डूब गए। बेतवा का पानी बस्ती के निकट पहुंच गया है। सरीला क्षेत्र के बिलगांव, कुपरा व मंगरौल गुरौली में नाव के माध्यम से हो आवागमन हो रहा है।