सुनील साकेत, आगरा: आगरा पुलिस ने ऐसे गैंग की दो युवतियों को गिरफ्तार किया है जो हनी ट्रेपिंग के जरिए लोगों को जाल में फंसाती हैं। ये शिकार पर रेप का आरोप लगाती हैं। इसके बाद वसूली करती हैं। रकम मिलते ही कोर्ट में बयान बदल देती हैं। ऐसा ही एक मामला थाना एत्माद्दौला के सामने आया है।
एक युवती ने पीड़ित पर घर में बहाने से बुलाकर रेप करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मगर जब पुलिस ने केस की विवेचना की तो पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली दो युवतियों को अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में जुड़ी तीसरी युवती की तलाश की जा रही है।
9 अक्टूबर 2024 को थाना एत्माद्दौला में एक युवती आई। उसने पुलिस को बताया कि वह फिरोजाबाद की रहने वाली है। उसने कटरा वजीर खां के अजय तोमर पर रेप का आरोप लगाया। युवती ने पुलिस को बताया कि अजय ने घर में काम के बहाने उसे बुलाया था। उसे बेहोश करके उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बेटे की बेगुनाही का सबूत देने के लिए अजय तोमर के परिजन डीसीपी सिटी सूरज राय से मिले। परिजनों ने कुछ कॉल रिकॉर्डिग्स दीं। इसके बाद डीसीपी ने मामले की जांच करवाई।
दिल्ली की ज्योति ने रचा खेल
आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर की रहने वाली तनु की अजय तोमर से जान पहचान थी। उसने अजय से दिल्ली की शाइस्ता परवीन और ज्योती से मुलाकात करवाई। ज्योति ने अजय को फंसाने का पूरा प्लान तैयार किया। शाइस्ता उर्फ सोनी को अजय के घर भेजा और फिर रेप का आरोप लगा दिया। जब पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया तो युवतियों ने अजय छुड़वाने के लिए परिजनों से रुपयों की डिमांड की।
15 से 5 लाख पर आई डिमांड
परिजनों ने पुलिस को ऑडियों कॉल की रिकॉर्डिंग्स दीं। जिनमें युवतियां पैसों की मांग कर रही थीं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवतियों ने उनसे कहा था कि 15 लाख रुपये दे दो। कोर्ट में बयान बदल देंगी। कोर्ट से अजय छूट जाएगा। बाद में फिर 5 लाख मांगने लगीं। कहने लगीं कि बाद में समझौता हो जाएगा।
दिल्ली से पकड़ी दो युवतियां
आगरा पुलिस ने दिल्ली की दो युवती ज्योति और शाइस्ता उर्फ सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया आगरा की तनु की बहन दिल्ली में रहती है। उसके जरिए तनु की ज्योति और शाइस्ता परवीन से दोस्ती हो गई थी। पुलिस ने ज्योति और शाइस्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरी आरोपी तनु की तलाश की जा रही है।