हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘यूपी-बिहार होता तो… मणिपुर को अफगानिस्तान बनने के लिए छोड़ दिया’, कांग्रेस नेता बिमोल अकोईजाम ने सरकार से पूछे कड़वे सवाल
‘यूपी-बिहार होता तो… मणिपुर को अफगानिस्तान बनने के लिए छोड़ दिया’, कांग्रेस नेता बिमोल अकोईजाम ने सरकार से पूछे कड़वे सवाल
बिमोल अकोईजाम ने देश की सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि मणिपुर जैसी जातीय हिंसा अगर यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में हो रही होती तो क्या तब भी सरकार इसे ऐसे ही छोड़ देती.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 23 Sep 2024 01:06 PM (IST)
मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर भड़के कांग्रेस सांसद
मणिपुर में जारी संकट के बीच कांग्रेस सांसद ए बिमोल अकोईजाम ने केंद्र से कड़वे सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा है कि अगर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ऐसी स्थिति होती तो इसे अनदेखा नहीं किया जाता.
‘पीटीआई वीडियो’ के साथ एक इंटरव्यू में अकोईजाम ने मणिपुर में स्थिति से निपटने के केंद्र के तरीके की कड़ी आलोचना की और पूछा कि भारत सरकार पूर्वोत्तर राज्य को अफगानिस्तान जैसा क्यों बनने दे रही है. अकोईजाम ने कहा, ‘मणिपुर में 60,000 सैनिक तैनात हैं, केंद्र सरकार को इस संकट को इतने लंबे समय तक बने रहने से रोकना चाहिए था.
उन्होंने कहा, ‘यदि यह उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान या मध्यप्रदेश में हो रहा होता तो क्या इसे जारी रहने दिया जाता. अधिकांश लोग कहेंगे, नहीं.’ मणिपुर में तीन मई, 2023 को जातीय हिंसा भड़की थी और तब से हिंसा में 220 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.
मणिपुर में जारी संकट के बीच अकोईजाम ने केंद्र से राज्य सरकार में व्याप्त मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया और दावा किया कि भाजपा विधायक अलग प्रशासन के मुद्दे पर दो अलग-अलग बातें बोल रहे हैं. अकोईजाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विधायकों और मंत्रियों को बुलाकर कहना चाहिए था कि ‘भारत में ऐसा नहीं होना चाहिए’.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘इस संकट के लिए भारत सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.ट उन्होंने राज्य की बिगड़ती स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की. अकोईजाम ने केंद्र से ‘निर्णायक और विवेकपूर्ण तरीके से’ अपना पक्ष रखने का आग्रह किया.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि मणिपुर अफगानिस्तान की राह पर जा रहा है, कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘भारत सरकार इसकी अनुमति दे रही है इसलिए सवाल यह है कि यह पूछने के बजाय कि क्या मणिपुर अफगानिस्तान की राह पर जा रहा है, हमें यह पूछना चाहिए कि भारत सरकार मणिपुर को अफगानिस्तान क्यों बनने दे रही है. यह सही सवाल होना चाहिए.’ अकोईजाम ने आरोप लगाया कि जानबूझकर मणिपुर को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपने पास रखना दंडनीय अपराध : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Published at : 23 Sep 2024 01:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपने पास रखना दंडनीय अपराध : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
जापान और अमेरिका पर हमला करने वाला है चीन? एक्सपर्ट ने दुनिया को चौंकाया
‘यूपी-बिहार होता तो… मणिपुर को अफगानिस्तान बनने के लिए छोड़ दिया’, कांग्रेस नेता बिमोल अकोईजाम ने सरकार से पूछे कड़वे सवाल
नाराजगी की खबरों के बीच कुमारी सैलजा की पहली प्रतिक्रिया, ‘लड़ाई मेरी नहीं’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार