होमफोटो गैलरीइंडियायूपी-बिहार में और रुलाएगी गर्मी! दिल्ली में बारिश से मिलेगी राहत, मानसून को लेकर आ गया बड़ा अपडेट
यूपी-बिहार में और रुलाएगी गर्मी! दिल्ली में बारिश से मिलेगी राहत, मानसून को लेकर आ गया बड़ा अपडेट
आईएमडी ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 14 Jun 2024 07:08 AM (IST)
Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार (14 जून, 2024) को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इससे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की धीमी गति के कारण फिलहाल गर्मी से तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने कहा कि 19 जून के करीब दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून बिहार और झारखंड में 16-18 जून तक, उत्तर प्रदेश में 20-30 जून तक और दिल्ली में 27 जून के आसपास पहुंच सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान भारत के उत्तरी भागों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में आज सीवियर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू डिवीजन के कुछ हिस्सों, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में हीटवेव रह सकती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आईएमडी के हवाले से बताया कि एक मार्च से नौ जून के बीच ओडिशा में 27 दिन लू चली, जो देश में सबसे अधिक है. इसके बाद पश्चिम राजस्थान (23), पश्चिम बंगाल (21), दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश (20), पश्चिम मध्य प्रदेश (19), गुजरात और पूर्वी राजस्थान (17-17) का स्थान है.
Published at : 14 Jun 2024 07:06 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
गठबंधन की सरकारों में कैसे लिए गए सख्त फैसले, न कुर्सी की फिक्र देखी न सहयोगियों की नारजगी
क्या अनु मलिक ने बर्बाद कर दिया था 90’s की इस फेमस सिंगर का करियर?
PMO में कौन-कौन, देखें प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
जंगल की आग बुझाने गए चार वनकर्मियों की झुलसकर मौत, सीएम धामी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विवेक मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसरअसिस्टेंट प्रोफेसर