अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाजवादी पार्टी ने 10 में से करहल, कटेहरी समेत 6 सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। उधर, कांग्रेस पार्टी ने सभी 10 सीट पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। सीसामऊ सीट के लिए अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि मीरपुर सीट के लिए सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने कुंदरकी सीट के लिए सीतापुर सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही गाजियाबाद सीट पर बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरह मझवां सीट के लिए कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही फूलपुर सीट के लिए प्रयागराज से सांसद उज्जवल रमण सिंह को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कटेहरी सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
इसी तरह मिल्कीपुर सीट के लिए पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि खैर सीट के लिए पूर्व विधायक श्रीराजकुमार रावत को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे ही करहल सीट पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को पर्यवेक्षक बनाया गया है। कांग्रेस उपचुनाव सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि सभी कांग्रेसजनों से अपेक्षा है कि वे सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे।