Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home यूपी: अयोध्या को लेकर आमने-सामने आए राहुल और योगी, सीएम बोले- विस्थापितों को दिया गया 1733 करोड़ का मुआवजा

यूपी: अयोध्या को लेकर आमने-सामने आए राहुल और योगी, सीएम बोले- विस्थापितों को दिया गया 1733 करोड़ का मुआवजा

by
0 comment

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 02 Jul 2024 12:11 AM IST

Parliament proceedings: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए जमीन ली गई लेकिन उचित मुआवजा नहीं दिया गया। इस पर योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।

UP: Rahul and Yogi came face to face over Ayodhya, CM said - compensation of Rs 1733 crore given

अयोध्या पर आमने-सामने आए राहुल और सीएम योगी। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अयोध्या में विस्थापितों को मिले मुआवजे को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आमने-सामने आ गए हैं। अयोध्या में विस्थापितों को मुआवजा बांटने संबंधी बयान पर भी मुख्यमंत्री ने राहुल को घेरते हुए कहा उन्होंने संसद में भी झूठ बोला है। उन्होंने राहुल पर संसद जैसे पवित्र स्थान पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान अयोध्या को बदनाम करने के लिए दिया है। सीएम ने कहा कि सदन में दिया गया राहुल का झूठा बयान अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विभिन्न विकास कार्यों के दौरान विस्थापित हुए लोगों को 1733 करोड़ रुपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर दी गई है।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान का गला घोंटने वाले लोगों ने संविधान के बारे में जनता को गुमराह किया है। ऐसे लोग विदेशी पैसे से के बल पर संविधान बदलने की झूठा मुद्दा उठाकर चुनाव को प्रभावित करने का भी प्रयास किया था । एक लाख का फर्जी बॉन्ड भरवा कर भारत की माताओं और बहनों को गुमराह करने का कार्य किया। आज फिर इन्होंने झूठा बयान देकर जनता की आस्था से खिलवाड़ किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जानती है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है। राहुल और उनके सहयोगियों ने न केवल अयोध्या को वनवास दिया था, बल्कि सरयू को भी रक्तरंजित किया था। आज जब अयोध्या अपने वैभव को पुन: प्रतिष्ठापित करते हुए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है तो कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है। उन्होंने अयोध्या में बांटे गए मुआवजे का ब्योरा भी मीडिया से साझा किया। सीएम ने बताया कि रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ हो या एयरपोर्ट बनाने में जिसकी भी जमीन जमीन, दुकान या मकान गया है, सभी को उचित मुआवाज दिया गया है। जिनके पास पीछे दुकान बनाने की जगह थी, उनके दुकान बने हैं, जिनके पास जगह नहीं था उन्हें मल्टी लेवल काम्प्लेक्स बनाकर दुकान देने का काम हो रहा है।

अयोध्या में 1733 करोड़ रुपये का बांटा मुआवजा
सीएम ने कहा अयोध्या में 1733 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया गया है। इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952 करोड़, राम जन्मभूमि के विस्थापितों को 14.12 करोड़, भक्ति पथ में 23.66 करोड़, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ का मुआवजा और चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़, अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़, रामपथ में 114.69 करोड़, रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख, एनएच 330 ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ और एनएच 227 बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.