युवक को नंगा किया गया था…जोर आवाज में डीजे बज रहा था…तभी पहुंची पुलिस, जानिये एएसपी के ‘क्विक एक्शन’ की कहानी
हाइलाइट्स
प्रेम प्रसंग बना अपहरण का कारण, खगौल पुलिस ने युवक को बचाया. प्रेमी को अपहरण कर पहले किया नंगा, डीजे बजाकर की गई पिटाई. परीक्षा सेंटर पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक का किया गया था अपहरण.
पटना. खबर दानापुर से है जहां प्रेम प्रसंग का मामला एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया. हालांकि, जान जाने से पहले ही पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई. मामले में दानापुर पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. इसी बीच लड़की के परिजनों ने प्रेम संबंध की जानकारी मिलते ही युवक की हत्या की साजिश रच डाली. लेकिन, समय रहते पुलिस ने युवक की जान बचा ली.
पुलिस के अनुसार, शिवहर निवासी सोनू कुमार वर्तमान में पटना के राजापुर में रहा है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके एग्जामिनेशन सेंटर महिला कॉलेज पहुंचा था. बताया जाता है कि लड़की के परिजनों को इसकी भनक लग गई तो प्रेमिका के भाई ने अपने परिजनों को बुला लिया. इसके बाद सोनू कुमार को लड़की के परिजन स्कॉर्पियो से अगवा कर नालंदा के हरनौत ले गए. आरोप के अनुसार, वहां उसकी हत्या की तैयारी चल रही थी. इस क्रम में प्रेमी को पहले नंगा किया गया था और डीजे बजाकर उसकी पिटाई कर रहे थे. इस क्रम में सोनू अधमरा हो गया था तभी खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार की पुलिस टीम ने दस्तक दे दी और उसकी जान बचाई.
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपहृत युवक सोनू कुमार को उसके प्रेम प्रसंग की वजह से युवती के परिजनों से अनबन हुई थी. इसके बाद जान मारने की नीयत से युवक का अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण की सूचना सोनू के भाई सुजीत कुमार ने खगौल पुलिस को दी और अपहरण के 10 घंटे और कंप्लेन देने के 5 घंटे में पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई ने युवक की जान बचा ली. उक्त युवक को नालंदा के हरनौत से पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया. इस दौरान 4 अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों की पहचान हरनौत निवासी शिवदत्त कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार और चंद्रसेन प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
बताया जाता है कि शिवहर निवासी सोनू कुमार का नालंदा निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की अपने भाई के साथ खगौल के महिला कॉलेज में बीए पार्ट 3 का परीक्षा देने आई थी. सोनू ने प्रेमिका से मिलने की कोशिश की, लेकिन लड़की के भाई ने यह देख अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सोनू को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया और हरनौत ले गए. पहले उसे नंगा किया और डीजे बजाकर खूब पिटाई की गई.
जानकारी होने पर सोनू के भाई सुजीत कुमार ने तुरंत खगौल थाना में इसकी सूचना दी. दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार और अन्य अधिकारियों ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से हरनौत में छापेमारी की. बताया जाता है कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई थी. लेकिन, खगौल पुलिस की सक्रियता ने इस बार एक युवक की जान बचा ली.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Danapur news
FIRST PUBLISHED :
January 7, 2025, 11:38 IST