यात्रीगण ध्यान दें, अब ट्रेन में साफ सफाई की न लें टेंशन, बिना टोके क्लीनिंग का काम करेंगे कर्मचारी, लापरवाही हुई तो….
/
/
/
यात्रीगण ध्यान दें, अब ट्रेन में साफ सफाई की न लें टेंशन, बिना टोके क्लीनिंग का काम करेंगे कर्मचारी, लापरवाही हुई तो….
यात्रीगण ध्यान दें, अब ट्रेन में साफ सफाई की न लें टेंशन, बिना टोके क्लीनिंग का काम करेंगे कर्मचारी, लापरवाही हुई तो….
नई दिल्ली. यात्रियों से पूछा जाए कि ट्रेनों में सफर करने के दौरान सबसे बड़ी परेशानी क्या आती है? तो शायद ज्यादातर का यही जवाब होगा कि टॉयलेट में गंदगी रहती है, सफाई नहीं होती है. हालांकि इसके लिए रेलवे ने आटउसोर्स कंपनियों की तैनाती कर रखी है, लेकिन कंपनी के कर्मचारी कई बार लापरवाही बरतते हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है. यात्रियों को इस समस्या से राहत दिलाने के लिए भारतीय रेलवे कोचों में ‘अदृश्य नजरें’ तैनात करने जा रहा है.
भारतीय रेलवे की ट्रेनों में बेहतर सुविधा और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोचों पर एआई बेस्ट कैमरे लगाए जाने की योजना है. ये कैमरे एक साथ न लगाकर क्रमवार लगाए जाएंगे, हालांकि अभी वंदेभारत और अमृतभारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में कैमरे लगे हुए हैं. मेल-एक्सप्रेस में अभी यह व्यवस्था नहीं है, इसलिए सभी श्रेणी के कोचों में एआई बेस्ड कैमरे लगाए जाने की तैयारी है.
खत्म हुआ इंतजार, नई दिल्ली स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम होने जा रहा है शुरू, जानें कब से?
रेलवे मंत्रालय के अनुसार 40 हजार कोचों में एआई बेस्ड कैमरे के लिए टेंडर जल्द जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद इन कोचों में कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा. अभी रेलवे ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों में हाई क्वालिटी के सीसीटीसी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है जो सर्विलांस सिस्टम से लैस होंगे.
इस तरह काम करेगा एआई बेस्ड कैमरा
रेलवे ने आउट सोर्स कंपनियों को ट्रेनों में तय मानक अनुसार काम सौंप रखा है. मसलन रोजाना दिन में कितने बार टॉयलेट की सफाई होनी है, कितनी बार डस्टबिन साफ होना है, कितना बार कोच में झाड़ू लगनी है. कितनी देर में पोंछा लगना चाहिए. अभी तक इनकी रियल टाइम मोनिटरिंग नहीं होती है. इन सभी को मोनिटर करने के लिए एआई तकनीक से सीसीटीवी से लिंक किया जाएगा. अगर किसी कोच में तय मानक के अनुसार काम पूरा नहीं किया जाएगा तो एआई तुरंत इसकी सूचना संबंधित कंपनी और रेलवे को देगा, जिससे जिम्मेदार अधिकारी तत्काल उस पर एक्शन लेगा. इस तरह रियल टाइम मोनिटरिंग की जाएगी और कोच प्रॉपर साफ सुथरे रहेंगे.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 08:58 IST