/
/
/
‘यह मेरे दिल के काफी…’ चुनाव में ‘जवानी’ पर क्या बोल गए राघव चड्डा, घनखड़ ने ली चुटकी कहा-और जल्दी…
‘यह मेरे दिल के काफी…’ चुनाव में ‘जवानी’ पर क्या बोल गए राघव चड्डा, घनखड़ ने ली चुटकी कहा-और जल्दी…
नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में बजट पर चर्चा में दोनों सदनों में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. सभी सांसदों को बारी-बारी से सवाल करने और संबोधन का मौका दिया जा रहा है. मंगलवार को जब राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा को बोलने का मौक मिला तो उन्होंने सदन में यूनिक सवाल पेश किया. सभापति जगदीप घनकड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने मांग की कि देश के प्रमुख चुनावों जैसे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की जाए. इस पर राघव की चुटकी लेते हुए घनकड़ ने कहा, ‘आप और पहले आना चाहते थे?’
राघव चड्डा ने बजट पर चर्चा के दौरान राज्यसभा के उपसभापति जगदीप घनकड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरा सवाल इंडियन पॉलिटिक्स में यूथ के भागीदारी को लेकर है.’ इसपर घनकड़ ने तुरंत उनकी चुटकी ले ली. फिर राघव चड्डा ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं ये मुद्दा क्यों उठा रहा हूं. उन्होंने कहा, ‘भारत की औसत उम्र 29 साल है. भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. हमारी देश की 65% आबादी की औसत उम्र 35 वर्ष से कम उम्र की है. हमारी 50% आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है…लेकिन क्या हमारे नेतागण, हमारे चुने हुए प्रतिनिधी इतने ही युवा हैं?’
Tags: Jagdeep Dhankar, Parliament session, Raghav Chaddha, Rajya sabha
FIRST PUBLISHED :
August 1, 2024, 14:02 IST