यशश्री शिंदे हत्याकांड में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, कर्नाटक से पकड़ा गया आरोपी दाऊद
मुंबई. यशश्री शिंदे हत्याकांड में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले के आरोपी दाऊद शेख को हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दाऊद को कर्नाटक के गुलबर्गा से पकड़ा गया है.
20 साल की यशश्री शिंदे की जिस बेरहमी से हत्या की गई, उससे पूरी मुंबई सहमी हुई है. वह गुरुवार को लापता हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार रात शव उरण तालुका के कोटनाका में एक पेट्रोल पंप के पास एक सुनसान सड़क पर उसकी लाश मिली. यशश्री का चेहरा बिल्कुल ही खराब हो चुका था. उसके कमर और पीठ पर चाकू से हमले के कई निशान थे. उसके प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह कुचला गया था.
यशश्री मर्डर केस में मोहसिन का भी नाम
इस घटना के बाद से पुलिस को दाऊद की तलाश थी और उसे पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई थीं. उरण पुलिस की दो टीमें कर्नाटक गई थीं, जबकि 2 टीमें महाराष्ट्र में आरोपी की तलाश में जुटी थीं. इस बीच उरन पुलिस ने कर्नाटक से मोहसिन नाम के एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहसिन भी यशश्री शिंदे के संपर्क में था, जिसे लेकर दाऊद शेख और यशश्री शिंदे के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था.
यह भी पढ़ें- ये दाऊद तो जल्लाद निकला! गर्लफ्रेंड यशश्री को मारा, प्राइवेट पार्ट कुचला और फिर… खौफनाक है हैवानियत की कहानी
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि 25 जुलाई को भी इसी बात को लेकर दाऊद शेख और यशश्री का झगड़ा हुआ था. मोहसिन से भी उरन पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई को सुबह 11 बजे यशश्री अपने घर से दोस्त को मिलने के लिए निकली थी. वह दोपहर करीब 2 बजे अपने दोस्त के घर से निकली थी और सीसीटीवी में 2 बजकर 14 मिनट पर उरन शहर से उरन स्टेशन जाने वाले उस रास्ते पर स्पॉट हुई है, जहां पर उसकी बॉडी मिली थी. सीसीटीवी में यह भी सामने आया है कि वह अपने मोबाइल से किसी को कॉल कर रही है. यशश्री के पहुंचने के करीब 8 मिनट बाद दाऊद शेख भी उस सीसीटीवी में उसी जगह पर नजर आया था.
Tags: Mumbai News, Murder case
FIRST PUBLISHED :
July 30, 2024, 08:32 IST