हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘मोहन भागवत का बयान है करारा जवाब’, RSS चीफ को लेकर बोला ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड
All India Ulema Board on Mohan Bhagwat Statement: ऑल इंडिया उलेमा ने मोहन भागवत के बयान का स्वागत किया है. मोहन भागवत के स्पष्ट रूप से हिंदू नेताओं को जो संदेश दिया है, इसका असर होगा.
By : नम्रता अरविंद दुबे | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 20 Dec 2024 11:44 PM (IST)
अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई हसनी
Source : All India Ulema Board
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने देश में बढ़ते मंदिर मस्जिद विवाद पर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने मोहन भागवत के बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि भागवत के बयान से देश में हिंदुत्व के नाम पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं और ऐतिहासिक मस्जिदों और दरगाहों पर मंदिर होने का दावा कर देश में अमन शांति और आपसी भाईचारे के बीच दरार डाल रहे हैं. उनको करारा जवाब मिला है.
अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने कहा है कि मोहन भागवत के स्पष्ट रूप से हिंदू नेताओं को जो संदेश दिया है. इसका असर होगा और देश में जगह-जगह मंदिर मस्जिद विवाद का अंत होगा.
अल्लामा बुनई हसनी ने कहा, “मोहन भागवत ने कहा है कि अयोध्या जैसे मसले खड़े करके अगर कोई चाहता है कि हम हिंदू नेता बन जाएंगे तो हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. भारतीय समाज में इस बयान को अपनाने की जरूरत है. ये बयान भारत के सभी समाज में पहुंचाया जाए ताकि देश में अमन चैन बना रहा.”
मोहन भागवत का बयान
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि मंदिर-मस्जिद के रोज नए विवाद निकालकर कोई नेता बनना चाहता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें दुनिया को दिखाना है कि हम एक साथ रह सकते हैं. मोहन भागवत ने कहा, “अपना देश संविधान के मुताबिक चलता है. यहां पर किसी का राज नहीं चलता. जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है. जो चुनकर आएगा, वह शासन चलाएगा. शासन जनता का होता है. अब वर्चस्व का जमाना ख़त्म हो गया है. आपको यह बात समझनी चाहिए और यह सब पुरानी लड़ाइयां हैं. इन लड़ाइयों को भूलकर हमें सबको संभालना चाहिए.”
भागवत ने भाषण में कहा है कि भारत में सभी को एक साथ रहना चाहिए और यही भारत की संस्कृति सिखाती है. उन्होंने आगे कहा है, “लेकिन समय-समय पर इसमें भी अवरोध पैदा किए गए. आखिरी बार औरंगजेब ने यह अवरोध पैदा किया था. उसके बाद फिर एक बार कट्टरवाद का राज आया.”
ये भी पढ़ें:
Published at : 20 Dec 2024 11:44 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संसद धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, फिर से सीन होगा रिक्रिएट; राहुल गांधी से भी होगी पूछताछ
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
CM योगी का एक फैसला और ‘अन्नदाता’ हुए खुश, बंपर गिफ्ट पाकर किसानों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं बिहार की ये बेटी, आज बनीं ओटीटी क्वीन
12 साल पहले अश्विन ने ली थी प्रतिज्ञा, फिर टीम इंडिया पर चढ़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भूत
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक