नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के नजदीक आ रहा है। 1 जून यानी शनिवार को अंतिम चरण का मतदान होगा। 4 जून को रिजल्ट आउट हो जाएगा। इन नतीजों से साफ होगा कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में काबिज होगी या 2004 में बीजेपी का ‘इंडिया शाइनिंग’ वाला हाल होगा। देश के साथ बाजार की भी इस पर नजर है। इस बीच तमाम ब्रोकरेज हाउस ने बीजेपी की सीटों के लिए कई तरह के अनुमान जाहिर किए हैं। इन ब्रोकरेज हाउस में फिलिपकैपिटल, आईआईएफएल, जेएमएफएल और बर्नस्टीन शामिल हैं। आइए, यहां जानते हैं कि इन्होंनें सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके गठबंधन एनडीए को कितनी सीटें दी हैं।
क्या है फिलिपकैपिटल का अनुमान?
फिलिपकैपिटल का अनुमान है कि बीजेपी बेस केस (सामान्य स्थिति) में 290-300 सीटें जीतेगी। एनडीए के लिए यह आंकड़ा 330-340 सीटों का है। अगर यह सच हुआ तो ब्रोकरेज को नीतिगत निरंतरता और क्रियान्वयन को देखते हुए इक्विटी, कॉर्पोरेट आय और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने की उम्मीद है। इस ब्रोकरेज हाउस ने बुल केस (आक्रामक) में बीजेपी के 325 से अधिक सीट जीतने का अनुमान जाहिर किया है। वहीं, इस स्थिति में एनडीए को 360 से अधिक सीटें मिलेंगी। बियर केस (खराब स्थिति) में माना गया है कि बीजेपी बहुमत हासिल नहीं करेगी जबकि एनडीए अलायंस सरकार बनाएगा।
दूसरे ब्रोकरेज हाउस क्या कहते हैं?
ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल ने बेस केस में बीजेपी के 320 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। वहीं, जेएमएफएल का अनुमान है कि इस केस में भगवा पार्टी को 299 सीट मिलेंगी। बियर केस में उसने बीजेपी के 290 मिलने की बात कही है। बुल केस में बीजेपी को 310 सीटें मिल सकती हैं।
ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन के अनुमान बीजेपी और एनडीए को लेकर काफी ऊंचे स्तर के हैं। बेस केस में उसने एनडीए के लिए 330-350 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। बुल केस में बीजेपी को अकेले 290 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, एनडीए 340 से ज्यादा सीटें हासिल कर सकता है। कुल मिलाकर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस के अनुमान बीजेपी के पक्ष में हैं। उन्हें लगता है कि मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बीजेपी केंद्र में सरकार बनाएगी। 2004 में ‘इंडिया शाइनिंग’ वाली बात नहीं दोहराएगी।