मोदी सरकार 3.0 में NCP अजित गुट को क्यों नहीं मिली जगह? देवेन्द्र फडणवीस ने बताया क्या है फॉर्मूला?
/
/
/
मोदी सरकार 3.0 में NCP अजित गुट को क्यों नहीं मिली जगह? देवेन्द्र फडणवीस ने बताया क्या है फॉर्मूला?
एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हैं. मोदी के साथ 68 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच एनडीए के एक अहम सहयोगी एनसीपी अजित गुट को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली है. जो लिस्ट सामने आ गई है उसमें महाराष्ट्र से छह नाम शामिल हैं. इसमें बीजेपी नेता नितिन गडकरी, बीजेपी सांसद रक्षा खडसे, मुरलीधर मोहोल, रामदास अठावले और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव का नाम है. शिवसेना (उद्धव गुट) को एक मंत्री पद दिया गया है. हालांकि, दूसरी ओर एनसीपी (अजित गुट) को दिल्ली से बुलावा नहीं आया. अब इस बात का खुलासा खुद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने किया है.
फडणवीस ने कहा कि एनसीपी कैबिनेट में एक सीट दी गई थी. उन्हें स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री का पद ऑफर किया गया था. उनकी मांग कैबिनेट मंत्री पद की थी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र प्रभार के एक राज्यमंत्री के पास करीब-करीब कैबिनेट मंत्री के समान अधिकार होता है. उनका कहना है कि वह पहले ही कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में उनके लिए स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री बनना सम्मानजनक नहीं होगा. सरकार का सवाल था कि जिन अलग-अलग पार्टियों के पास एक सांसद हैं, उनके लिए एक समान मानदंड रखा गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी इसे बात को स्वीकार कर लिया है. फडणवीस ने कहा कि एनसीपी का कहना है कि वह कैबिनेट विस्तार तक इसके लिए इंतजार करने को तैयार हैं.
मराठवाड़ा और कोंकण के साथ अन्याय के सवाल पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट में अभी भी पद खाली हैं. विस्तार के दौरान इस पर चर्चा होगी. इसमें सभी को शामिल नहीं किया जा सकता.
NCP मंत्रालय पर विवाद?
एनसीपी पार्टी में मंत्री पद को लेकर जोरदार चर्चा चल रही है. एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के बीच विवाद को लेकर दिल्ली के गलियारों में चर्चा चल रही है. उन्हें बीजेपी ने मंत्री पद दिया था. लेकिन दिल्ली के गलियारे में यह भी चर्चा है कि विवाद के कारण अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गयी है. वहीं छगन भुजबल का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसी भी चर्चा है कि भुजबल को मंत्री पद दिया जाना चाहिए.
Tags: Modi cabinet
FIRST PUBLISHED :
June 9, 2024, 18:58 IST