मेरठ में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति एक शिवभक्त ने अपना प्रेम प्रदर्शित किया है। शिवभक्त हरिद्वार से नंगे पांव गंगाजल लाया है। मोदी, योगी के नाम की कांवड़ लेकर आगे बढ़ रहा है। जब लोगों ने पूछा कि कांवड़ में मोदी, योगी के कटआउट क्यों है तो
.
सबके आकर्षण का केंद्र बने हैं कांवड़िया तरुण
मेरठ के माधवपुरम सेक्टर 3 में रहने वाले तरुण हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़िया तरूण कांधे पर बड़ी सी कांवड़ लेकर चल रहे हैं। तरुण की कांवड़ में भगवान भोलेनाथ का चित्र है। लेकिन कांवड़ के एक ओर पीएम मोदी का कटआउट है। दूसरी ओर सीएम योगी का कटआउट है। हाथ जोड़े और विक्ट्री साइन बनाए दोनों लोगो ंके कटआउट कांवड़ में लगे हैं। मोदी, योगी की तस्वीर के कारण कांवड़ सबके आकर्षण का केंद्र बनी है।
पीएम, सीएम की कुशलता के लिए लाया हूं कांवड़
यह कुछ इस तरह जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को लेकर मेरठ से होकर गुजरे थे। उसी तरह मेरठ के तरुण कुमार योगी और मोदी वाली कावड़ लेकर हरिद्वार से पैदल मेरठ आए हैं। तरुण न कहा कि देश में कश्मीर का मुद्दा सुलझाने और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के मुद्दे पर मोदी और योगी ने मेरा दिल जीत लिया। दोनों ही देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उनकी खातिर कांवड़ लाना बनता है।
कई लोगों ने किया है सम्मानित
तरुण जहां से गुजर रहे हैं लोग उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। कई हिंदू संगठन, धार्मिक संस्थाएं अब तक उनका राह मे ंसम्मान कर चुकी हैं। सभी उनके इस प्रयास को बेहद सराहना कर रहे हैं। तरुण ने बताया कि वो औघड़नाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांधे पर अकेले ही इस कांवड़ को लेकर आ रहे हैं। इससे पहले भी कांवड़ ला चुके हैं।