- Hindi News
- Tech auto
- Motorola Edge 50 Ultra Price 2024; Mobile Specifications & Features Explained
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (18 जून) अपनी एज50 सीरीज का तीसरा और सबसे तगड़ा स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में मोटो AI दिया गया है। इसमें मैजिक कैनवास ऐप की मदद से इमेज क्रिएट कर सकते हैं।
इसके अलावा फोन में 3D कर्व डिस्प्ले, वुडन फिनिश, सिलिकॉन लेदर बैक पैनल, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट जैसे फीचर दिए गए हैं।
मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा : प्राइस और अवेलेबिलिटी
मोटोरोला ने एज 50 अल्ट्रा को भारत में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन (12GB रैम +512GB स्टोरेज) के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। फोन के साथ बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
इसकी सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर 24 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन में तीन कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ग्रे, नार्डिक वुड और पीच फज मिलेंगे।
मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 2712×1220 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी टच सैंपलिंग रेट 360Hz और पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है और इसमें HDR10+ तकनीक का सपोर्ट भी मौजूद है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सिक्योरिटी दी गई है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS टेकनीक के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP टेलीफोटो कैमरा है, जिससे यूजर्स 100x AI सुपर जूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए OIS टेकनीक के साथ 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
- प्रोसेसर : मोबाइल में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- रैम और स्टोरेज : मोबाइल 12GB की LPDDR5X रैम के साथ आता है और फोटो, वीडियो, डेटा सेव करने के लिए 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- OS : ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। इसके साथ यूजर्स को 3 साल के OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है। इसे चार्ज करने के लिए 125W की फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
- अन्य फीचर्स : मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कई AI फीचर्स, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग जैसे ऑप्शन हैं।