‘मैं चीफ जस्टिस हूं, कॉलेजियम की अर्जेंट मीटिंग में पहुंचना है’, वायरल हुआ मैसेज, CJI ने तुरंत दर्ज करवाई FIR
हाइलाइट्स
सीजेआई चंद्रचूड़ के नाम से धोखाधड़ी का प्रयास किया गया. ठगों ने चीफ जस्टिस के नाम का गलत इस्तेमाल कर ठगी का प्रयास किया.डीवाई चंद्रचूड़ की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली. देश के लोगों को सही से न्याय मिल रहा है या नहीं, यह जिम्मेदारी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की है. तब क्या हो जब कोई सीजेआई के नाम पर ही लोगों से धोखाधड़ी पर उतारु हो जाए. जी हां, एक ऐसा ही मामला दिल्ली में सामने आया. डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर लोगों से ठगी का प्रयास किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीजेआई खुद एक्टिव हो गए. उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस मामले में धोखाधड़ी की एफआईअर दर्ज करवाई.
दरअसल, यह पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा. इस पोस्ट में किसी शख्स से बातचीत का स्क्रीनशॉट है. वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को भेजने वाले शख्स ने लिखा, ‘हैलो में सीजेआई हूं. मेरी कोलेजियम को लेकर अर्जेंट मीटिंग है. मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं. क्या आप कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं. मैं रुपये कोर्ट पहुंचते ही लौटा दूंगा.’ देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
यह भी पढ़ें:- क्या वन्दे भारत से हमारी अहमियत कम? बीच सफर में हुई ट्रेन कैंसल, यात्री का छलका दर्द, रेलवे ने दिया ये जवाब
साइबर फ्रॉड बीते कुछ समय में देश में तेजी से बढ़े हैं. करीब एक महीने पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के एक जज के साथ भी साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के मोबाइल के मैसेजिंग ऐप पर छह घंटे तक ठगों ने कब्जा करके रखा. जिसकी मदद से जज के दोस्तों से 1.10 लाख रुपये की ठगी की गई थी. मामले में रोहिणी जिला साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़ीं भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) और 319 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
Tags: Crime News, Delhi police, DY Chandrachud, Supreme court of india
FIRST PUBLISHED :
August 27, 2024, 22:51 IST