Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश मेरी वफ़ा का ऐतबार तो है.. दिल्ली चुनाव की तारीखों के बीच CEC की ‘शायरी’ वायरल

मेरी वफ़ा का ऐतबार तो है.. दिल्ली चुनाव की तारीखों के बीच CEC की ‘शायरी’ वायरल

by
0 comment

नई दिल्ली. हर चुनाव से पहले, भारत का चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करता है ताकि मतदान और मतगणना की तारीखों की जानकारी दी जा सके. यह प्रक्रिया सभी चुनाव आयुक्तों की तरफ से की जाती है, चाहे वह राज्य चुनाव हो या आम चुनाव. लेकिन, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की मीडिया से बातचीत को खास बनाता है उनका ‘शायरी’ या उर्दू कविता का अंदाज.

2025 दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा भी इससे कुछ अलग नहीं थी. ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए, कुमार ने मंगलवार को कहा, “सब सवाल की अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है. आदतन क़लम-बंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है. क्या पता कल हो ना हो, आज जवाब तो बनता है.”

दूसरी ‘शायरी’ तब आई जब कुमार चुनाव परिणामों के बाद मतपेटी (बैलेट बॉक्स) में धांधली के आरोप लगाने वाले राजनीतिक नेताओं के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, “कर ना सके इकरार तो कोई बात नहीं, मेरी वफ़ा का उनको ऐतबार तो है. शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो, मगर सुनना, सहना, सुलझाना हमारी आदत तो है.”

चुनाव आयोग के काम पर शक करने वालों पर अपनी तीसरी ‘शायरी’ सुनाते हुए, राजीव कुमार ने कहा, “आरोपों और इल्ज़ामात का दौर चले, कोई गिला नहीं. झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले, कोई शिकवा नहीं. हर परिणाम में प्रमाण देते हैं पर वो बिना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं. और शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं.” इस तरह, राजीव कुमार की शायरियों ने न केवल चुनावी प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया, बल्कि उनकी अनोखी शैली ने भी लोगों का ध्यान खींचा.

All the concerns raised by Congress party have been answered by CEC Rajiv Kumar through his shayaris.

3 shayari for all the questions and accountability done…! pic.twitter.com/hpevSWb3w7

— Venisha G Kiba (@KibaVenisha) January 7, 2025

सीईसी राजीव की कविताएं अक्सर वायरल हो जाती हैं. इससे पहले, लोकसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल की घोषणा के दौरान उनकी कविता सोशल मीडिया पर खूब फैली थी. उन्होंने कहा था, “झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है, गोया बुलबुले जैसी ही तुरंत फट जाती है, पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाय धोखे के.”

“EVM shayari” by the Chief Election Commissioner to those who do EVM propaganda every time pic.twitter.com/QvVTn33ixc

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 16, 2024

इसी तरह, जम्मू और कश्मीर (एक राज्य जो कई बार अशांति का सामना कर चुका है) के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा के दौरान, कुमार ने कहा, “लंबी कतारों में है बदलते सूरत-ए-हाल की कहानी, रोशन उम्मीदें करेंगी गोया अपनी तकदीरों की बयानी. जम्हूरियत के जश्न में आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों की शिकस्त की कहानी.” इस प्रकार, राजीव की कविताएं न केवल चुनावी माहौल को जीवंत बनाती हैं, बल्कि लोगों के दिलों को भी छू जाती हैं.

Tags: Delhi election 2024, Delhi Elections, Rajiv kumar

FIRST PUBLISHED :

January 8, 2025, 03:31 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.