जयपुर: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा के राजस्थान प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं पर टिपप्णी किए जाने के बाद उनका यूथ कांग्रेस और पार्टी के अन्य संगठनों ने बीते दिन प्रदेशभर में विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन के बाद इस मामले में आज बुधवार को राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन ने तीखी टिप्पणी दी है। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में उनकी जान को कोई खतरा हुआ तो उसके लिए सचिन पायलट जिम्मेदार होंगे।
राधा मोहन बोले- अगर ऐसी हरकत दोबारा हुई तो…
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं, खासकर सचिन पायलट, पर तंज भरे अंदाज में टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि पायलट का समय अब खत्म हो गया है और राजस्थान में भाजपा का राज है। उन्होंने कांग्रेस को कमजोर बताते हुए कहा कि ‘राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या उन्हें ‘दारा सिंह पहलवान’ बताएंगे?’ अग्रवाल के इन बयानों के बाद मंगलवार 27 अगस्त को राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। उदयपुर हवाई अड्डे के बाहर कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल को काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर काली स्याही फेंकी। इस पर अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसी हरकतें दोबारा हुईं तो भाजपा कार्यकर्ता भी चुप नहीं बैठेंगे।
इससे पहले राजीव गांधी पर दिया था राधा मोहन ने बयान
युवा कांग्रेस नेता और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जब तक अग्रवाल अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांग लेते, तब तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पूरे राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किए। यह पहली बार नहीं है जब अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। हाल ही में अपने टोंक दौरे के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि राजीव गांधी ने दंगों की राजनीति की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सत्ता का भूखा भी बताया था। इस घटना ने राजस्थान की राजनीति में तनाव बढ़ा दिया है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला किस करवट बैठता है।