Gurugram News: ‘मेरी कजन सिस्टर को ब्लैकमैल करता था….’, कुलदीप हत्याकांड में बड़ा खुलासा
/
/
/
Gurugram News: ‘मेरी कजन सिस्टर को ब्लैकमैल करता था….’, कुलदीप हत्याकांड में बड़ा खुलासा
संजय राघव
सोहना. हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में कुलदीप मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. कुलदीप की हत्या की पीछे की वजह सामने आ गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं.
जानकारी के अनुसार, एक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि है कुलदीप उसकी चचेरी बहन को ब्लैकमैल कर रहा था. वह बाज नहीं आ रहा था और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कुलदीप ने कुछ लड़कियों के अश्लील फोटो भी ले रखे थे और उन्हें देने से वह इनकार कर रहा था. पुलिस ने नंगली के तीन युवकों को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया है और इनमें मुख्य आरोपी वीरेंद्र, नवीन और जनकराज शामिल है. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है.
एसीपी अभिलक्ष् जोशी ने बताया कि आरोपी नवीन ने पहले कुलदीप की रेकी की उसके बाद उसे जीडी गोयनका के समीप से जनक वीरेंद्र और नवीन ने उसका अपहरण कर लिया. आरोपी उसे नंगली के समीप एक फार्म हाउस में ले गए और यहां पर लाठी-डंडों से हत्या कर दी. हत्या के बाद उसे केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के समीप खाली पड़े नाले में फेंक दिया.
काफी समझाने का प्रयास किया- आरोपी
पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र की कजन सिस्टर को काफी समय से कुलदीप ब्लैकमेल कर रहा था और इसे लेकर उसे समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. आरोपियों में नवीन जोमैटो में काम करता था. वहीं, जनक राज मजदूरी और मुख्य आरोपी वीरेंद्र एमए पास है और बिजली का काम करता था. अभी तक इनका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस ने आरोपियों से हत्या में शामिल किए गए लाठी डंडों में पाइपों को बरामद करने के लिए दो दिन के डिमांड पर लिया है.
Tags: Gurugram crime news, Gurugram news, Gurugram Police, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED :
August 14, 2024, 07:11 IST