/
/
/
‘मेरा बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया, नेहरूजी की आंबेडकर से नफरत जगजाहिर…’ अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार
‘मेरा बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया, नेहरूजी की आंबेडकर से नफरत जगजाहिर…’ अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार
नई दिल्ली. संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर तकरार की स्थिति बनी हुई है. गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बयान के बाद से ही विपक्षी दल आक्रामक है. बुधवार को इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. अब अमित शाह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का हमेशा विरोध किया है. कांग्रेस ही जिसने देश में आपातकाल लगा दिया गया. अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि जवाहरलाल नेहरू की भीमराव अंबेडकर के प्रति उनका नफरत जगजाहिर है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद में दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. तथ्यों को कांग्रेस ने तोड़ा-मरोड़ा है और मैं इसकी निंदा करता हूं.
अमित शाह की ओर से संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर का उल्लेख किया गया था. विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस इसको लेकर लगातार हमलावर थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो उनके इस्तीफे की बात तक कर डाली थी. दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता तो सड़कों पर उतर गए. अब अमित शाह ने कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद जैसे फोरम पर तथ्य और सत्य के आधार पर चर्चा होनी चाहिए. कल (17 दिसंबर मंगलवार) से कांग्रेस ने तथ्य को तोड़ मरोड़ के पेश किया. मैं कांग्रेस के इस रवैये की निंदा करता हूं.
कांग्रेस अंबेडकर विरोधी- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अंबेडकर और संविधान विरोधी पार्टी है. कल (17 दिसंबर) से कांग्रेस ने सत्य को असत्य के कपड़े पहना कर तथ्य को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का कुत्सित प्रयास किया. सावरकार का अपमान किया. न्यापालिका का हमेशा अपमान किया. सेना के शहीदों का अपमान किया. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति जवाहरलाल नेहरू का नफरत जगजाहिर है.’ अमित शाह ने आगे कहा, ‘राज्यसभा के मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया. पहले पीएम के बयान को भी एडिट किया था. मीडिया से विनती मेरे पूरे बयान को जनता के सामने रखे मै उस पार्टी से जो आंबेडकर का कभी अपमान नहीं कर सकते.’
Tags: Amit shah, National News, Parliament Winter Session
FIRST PUBLISHED :
December 18, 2024, 17:50 IST