मेरठ में हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर एक युवक ने देवी देवताओं के अपमान की पोस्ट शेयर की है। इसको लेकर लोगों में उबाल है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई गलत तस्वीरों और अपमानजनक पोस्
.
पुलिस कर रही युवक की तलाश
साहिल सहवाल नामक युवक ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। आपत्तिजनक इन पोस्ट में देवीदेवताओं को गलत तरह से दिखाया है उनके लिए अपमानजनक शब्द भी लिखे हैं। हिंदू धर्म की भावनाओं को भड़काने का काम किया है। पोस्ट की शिकायत लोगों ने पुलिस से की है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि साइबर सेल उस अकाउंट, पोस्ट की जांच कर रही है। उस युवक को भी तलाशा जा रहा है।