दो बुका पहने लड़कियों से बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। दोनों लड़कियां बुर्का पर शराब की दुकान पर गई थीं। शराब खरीदकर जब ई-रिक्शा पर बैठीं, तो उन्हें लड़कों ने घेर लिया।
.
कहा – दारू लेकर आ रही हो। मुसलमान होकर बुर्का क्यों उतारा। कौम को बदनाम कर रही हो। युवतियां लोगों से बचाने की गुहार लगाती नजर आ रही थीं।
1.17 सेकेंड का वीडियो, लड़के लेते हैं पर्स की तलाशी ये वीडियो लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में कई युवक एक ई-रिक्शा में बैठी दो युवतियों को रोकते हैं। कहते हैं कि दारू लेकर जा रही हो। मुसलमान होकर बुर्का कैसे उतार सकती है। एक युवक युवतियों के साथ गाली-गलौज करते हुए उनके पर्स की तलाशी लेता है।
पर्स में से बियर की कैन दिखाकर कहता है कि हमारी कौम को बदनाम कर रही हो। दोनों युवतियां इसका विरोध करती हैं तो एक बुजुर्ग युवकों को ऐसा नहीं करने की बात कहते हैं। इस वीडियो के बारे में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि अभी तक वीडियो के मेरठ का होने की पुष्टि नहीं है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। कोई शिकायत भी अभी तक पुलिस के पास नहीं आई है।