Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश मुस्लिम फैमिली में जन्मीं, फिर बदला धर्म, एक गलती से हमेशा के लिए हुई गुमनाम

मुस्लिम फैमिली में जन्मीं, फिर बदला धर्म, एक गलती से हमेशा के लिए हुई गुमनाम

by
0 comment

मुस्लिम फैमिली में जन्मीं, फिर बदला धर्म और नाम, 28 फिल्मों में किया काम, 1 गलती से तबाह हुआ इस हीरोइन का करियर

This Actress Born in muslim family After She converted Hindu: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सेलिब्रिटी अक्सर जात- पात से परे होकर एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखते हैं. ग्लैमर वर्ल्ड में ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जो अपने धर्म से दूसरे धर्म में परिवर्तित हो गए हैं. कोई हिंदू से मुस्लिम बन गया है तो किसी को इस्लाम ज्यादा रास आया. यहां हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं जिसका जन्म तो मुस्लिम परिवार में हुआ था लेकिन बाद में वो हिंदू बन गई और अब वो तन्हा जिंदगी गुजार रही है.

01

Asha Sachdev husband-2024-05-ab92b8936a44dd2fe381d198d0d75550

यहां एक ऐसी हीरोइन के बारे में बात हो रही है जिसने अपने प्यार की खातिर आजीवन कुंवारा रहना ही सही समझा और वो 67 साल की उम्र में भी तन्हा जिंदगी जी रही हैं. उनका नाम है नफीसा सुल्तान, जिन्हें उनके स्क्रीन नाम आशा सचदेव से बेहतर जाना जाता है. आपको आशा सचदेव की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.

02

Asha Sachdev-2024-05-a1a8fb5ce923dfcf8288dbc7c9c19d2e

आशा सचदेव भारतीय सिनेमा में साल 1970 और 1980 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती रहीं. ज्यादा पर्दे पर दर्शकों ने उन्हें सपोर्टिंग रोल में ही देखा है, उन्होंने कुछ शुरुआती फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में भी काम किया, जिनमें हिट जासूसी फिल्म एजेंट विनोद (1977) और थ्रिलर फिल्म वो मैं नहीं शामिल हैं.

03

Asha Sachdev jitendra-2024-05-dc87760ca6bab27575f6eec7a5209fc0

आशा सचदेव ने साल 1978 में प्रियतमा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. वो हिफाजत (1973) और एक ही रास्ता (1977) जैसी सफल फिल्मों में मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म एक ही रास्ता में उन पर और जीतेंद्र पर फिल्माए गए गाने ‘जिस काम को डोनो ऐ है’ के लिए याद की जाती हैं. इसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने आवाज दी थी. वहीं राजेश रोशन द्वारा कंपोज की गई लोकप्रिय कव्वाली गीत ‘पल दो पल का’ के लिए आशा सचदेव काफी मशहूर हैं जिसे मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया था. ये गाना द बर्निंग ट्रेन में था.

04

Asha Sachdev age-2024-05-d46cf53d5c1e9223f4e975010c1eb56e

आपको बता दें कि आशा सचदेव एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका पहला नाम नफीसा सुल्तान था लेकिन बाद में वे आशा सचदेव बन गईं. इसके पीछे की भी एक दिलचस्प कहानी है. वे रंजना सचदेव और संगीतकार- गजलकार अहमद अली खान उर्फ आशिक हुसैन की बेटी हैं और मां का नाम रजिया जो बीते दौर की हीरोइन थीं. बाद में अभिनेत्री का मां ने पति अमजद से तलाक ले लिया था.

05

Asha Sachdev movie-2024-05-159b2bcd0e6de20ec17c36154c158b58

अमजद अली और रजिया के 3 बच्चे हुए जिनमें से एक अभिनेत्री नफीसा भी शामिल हैं. उनकी छोटी बहन मां रजिया के साथ रहीं और बेटा अनवर उनके पिता आशिक हुसैन के साथ रहने लगा. तलाक के बाद रजिया ने आईपी सचदेव से शादी कर ली, जो मुंबई के जाने माने एडवोकेट थे और इसी रिश्ते में आने के बाद रजिया हिंदू बन गईं. फिर उन्होंने अपनी बेटी का नाम नफीसा सुल्तान से आशा सचदेव में बदला और उनकी बहन का नाम रेशमा सचदेव कर दिया था.

06

Asha Sachdev bollywood movie-2024-05-13a05d24b31dc1d0b90f2e3ed2c291a9

आशा सचदेव ने अपने 40 साल के करियर में तकरीबन 28 फिल्मों में काम किया है और उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. आशा ने भी फिल्मों में काम करना शुरू किया और पीछे मुड़कर नहीं देखा. आशा ने वादा तेरा वादा, वो मैं नहीं, महबूबा, शाही लुटेरा, एजेंट विनोद जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. 70 और 80 के दशक में टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं आशा ने अपने समय के सभी हिट सुपरस्टार्स के साथ रोमांस किया लेकिन असल जिंदगी में वे अकेले ही हैं.

07

Asha Sachdev last movie-2024-05-27c305e89b6da0c760b02834173329c6

बताया जाता है जब आशा सचदेव की जिंदगी में भी प्यार की एंट्री हुई और उन्हें किशन लाल नाम के एक वकील से प्यार हुआ था. वे दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे कि तभी एक कार एक्सीडेंट में किशनलाल का निधन हो गया था. बाद में आशा ने आजीवन ही प्यार की खातिर सिंगल रहना सही समझा.

08

Asha Sachdev ruined career-2024-05-9af32a5f164987b41cdfa87462d39820

अब बात करते हैं कि आखिर उनका करियर क्यों बर्बाद हुआ. तो ऐसा सुनने में आता है कि जब आशा सचदेव का करियर चरम पर था, तब उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी कि मायानगरी में उनका नाम डूबने लगा. दरअसल, आशा को एक बी ग्रेड फिल्म बिंदिया और बंदूक में लीड रोल का ऑफर मिला था. उन्होंने बिना सोचे-समझे इस फिल्म के लिए हामी भर दी, जो बाद में बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसका आशा के करियर पर निगेटिव असर हुआ. बीग्रेड में काम करने के बाद इंडस्ट्री के सभी बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने उनसे दूरी बना ली और फिर मजबूरी में उन्हें बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा. फिल्मों में काम नहीं मिलने पर आशा ने टीवी की दुनिया का रुख किया, लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी. लिहाजा अब वे गुमनामी के अंधेरे में जी रही हैं.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.