/
/
/
मुर्शिदाबाद में बनेगी बाबरी मस्जिद? ममता के विधायक ने कही ऐसी बात, बंगाल में चढ़ा सियासी पारा
मुर्शिदाबाद में बनेगी बाबरी मस्जिद? ममता के विधायक ने कही ऐसी बात, बंगाल में चढ़ा सियासी पारा
कोलकाता. राम मंदिर के उद्घाटन को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन बाबरी मस्जिद को लेकर विवाद अब भी कायम है. टीएमसी के एक विधायक ने बयान देकर इस विवाद को फिर से भड़का दिया है. भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि जल्द ही मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनायी जाएगी. कबीर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 35 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं और मुर्शिदाबाद जिले में तो 70 प्रतिशत मुसलमान हैं. इसलिए उलटाडांगा और बहरमपुर इलाके में जितने भी मदरसे हैं, उनके अध्यक्ष और महासचिवों को मिलाकर 100 या उससे अधिक लोगों की एक बाबरी कमेटी बनाई जाएगी.
तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि अगले साल 6 दिसंबर तक मस्जिद की नींव रख दी जायेगी. इस पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कबीर का ये बयान टीएमसी के एजेंडे को बयान करता है. इसके पहले भी हुमायूं कबीर चुनाव के समय ये कहकर विवादों में आ गए थे कि मुर्शिदाबाद जिले में मुसलमान 70 प्रतिशत हैं और उन्हें हिन्दुओं को काटकर भागीरथी में बहाने में समय नहीं लगेगा.
अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर से पहले वहां पर मौजूद विवादित ढांचे या बाबरी मस्जिद को छह दिसंबर 1992 के दिन गिराया गया था. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घटी यह घटना इतिहास में प्रमुखता के साथ दर्ज है, जब राम मंदिर की सांकेतिक नींव रखने के लिए उमड़ी भीड़ ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी. इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ था.
परिवार ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, पढ़कर चकरा गया मेहमानों का दिमाग! इंटरनेट पर होने लगा वायरल
बाबरी मस्जिद पर सियासत इतनी ज्यादा होती है कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने बाबरी मस्जिद 1992 में ढहाये जाने की शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी द्वारा सराहना किये जाने के बाद महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) से अलग होने की घोषणा की है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं और उसे गठबंधन में शामिल होने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.
Tags: TMC Leader
FIRST PUBLISHED :
December 9, 2024, 22:05 IST