लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विवाह समारोह के दौरान जमकर बवाल मचा। लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शादी समारोह में गदर काट दिया। मामला आईटी चौराहे के पास रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज का है। सोमवार आधी रात को वहां पर चल रही शादी समारोह के दौरान अचानक ही माहौल बदल गया। लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। आरोप है कि मौके पर फायरिंग और बमबाजी भी की गई। समारोह में आई महिलाओं के साथ अभद्रता और लूटपाट का भी आरोप लगा है। मेहमानों के साथ मारपीट भी की गई।
विवाह समारोह में बवाल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आया है। आरोप है कि छात्र बिन बुलाए दावत में पहुंचे और खाना खा रहे थे। इसी दौरान जब टोका गया तो बहस हो गई। इस दौरान छात्रों ने फोक कर यूनिवर्सिटी हॉस्टल से साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में 100 से अधिक छात्रों ने कॉलेज परिसर में घुसकर खाने के काउंटर पलटकर तोड़ दिया। कुर्सियां फेंक दीं और वहां मौजूद वाहपों के शीशे तोड़ डाले।
समारोह में मच गई भगदड़
छात्रों के हंगामा के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई। इस दौरान उपद्रवियों ने कई राहगीरों और शादी समारोह में आए लोगों को भी नहीं छोड़ा। आईटी चौराहे से उठी अगुआनी में घुसकर उपद्रवियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इसके बाद बारात पर पथराव भी कर दिया गया।
दूल्हे के पिता मनोज सोनकर और भाइयों ने छात्रों पर बमबाजी और फायरिंग का भी आरोप लगाया है। मनोज सोनकर ने कहा कि समारोह में आई महिलाओं से अभद्रता की गई। उनके जेवर लूटे गए। रुपयों से भरा बैग भी उपद्रवी लूट ले गए। करीब एक घंटे तक छात्रों का उत्पात चलता रहा।
पुलिस को दी गई जानकारी
शादी समारोह में बवाल की जानकारी पुलिस को दी गई। महानगर और हसनगंज समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रव कर रहे छात्रों को खदेड़ा। कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया।
ऋषभ की शादी का था समारोह
मनोज सोनकर कैसरगंज के रहने वाले हैं। उनके बेटे की शादी का समारोह रामाधीन इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया था। छात्रों के हमले में ऋषभ के भाई विक्रम सोनकर, विक्की और चाचा समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल गई। वहां उनका इलाज कराया गया।
हसनगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने फायरिंग और बमबाजी की घटना से इंकार किया है। उन्होंने जानकारी दी कि मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
दूल्हे के परिजनों पर पुलिस पर भी आरोप लगाए। मनोज सोनकर ने कहा कि बवाल होने की सूचना पुलिस चौकी को सूचना दी गई। वहां से चार-पांच पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। छात्रों के उपद्रव को देखकर वे कुछ भी कर सकने में असमर्थ दिखाई दिए। इसके बाद फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। कई थानों की पुलिस पहुंची तो माहौल को करीब एक घंटे बाद नियंत्रित किया जा सका।
ऋषभ के रिश्तेदार टिंकू सोनकर ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान उपद्रवियों के आगे घर के लोग हाथ जोड़ते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। उपद्रवियों ने महिलाओं को खींचकर अभद्रता की। उनके जेवर छीन लिए। आईटी चौराहे से लेकर रामाधीन इंटर कॉलेज तक करीब एक घंटे पर बवाल होता रहा।