‘मुझे एक दिन का टाइम दे दो, मैं सारी मस्जिदों से स्पीकर हटवा दूंगा…’ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मनसे प्रमुख राज ठाकरे खुलकर हिन्दुत्व का कार्ड खेल रहे हैं. वे शरद पवार और कांग्रेस नेताओं पर तो हमलावर हैं ही, उद्धव ठाकरे तक को बख्शने के मूड में नहीं दिखते. अमरावती में राज ठाकरे ने उद्धव को स्वार्थी तक बता दिया. उनपर हिन्दुओं का अपमान करने तक के आरोप जड़ दिए. यहां तक कि जिस शिवाजी पार्क से कभी बाला साहेब ठाकरे ऐलान किया करते थे, अब राज ठाकरे ने उस पर दावा ठोक दिया है. राज ठाकरे चाहते हैं कि उनके बेटे अमित के चुनाव प्रचार अभियान का समापन इसी पार्क से हो, तो उद्धव ठाकरे अड़ गए हैं. वे भी इसी जगह आखिरी रैली करना चाहते हैं. ऐसे में दोनों के बीच जंग बड़ी रोचक है. तो क्या विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे का हिन्दुत्व उद्धव पर भारी पड़ेगा?
अमरावती में चुनावी सभा के दौरान राज ठाकरे ने शरद पवार को महाराष्ट्र में जातिवाद फैलाने वाला संत बताया, तो उद्धव पर जमकर बरसे. राज ठाकरे ने कहा, हिंदू बिखरे हैं. सिर्फ दंगे के समय साथ आते हैं. उधर, महाविकास अघाड़ी को वोट देने के लिए फतवे निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि एकमुश्त होकर महाविकास अघाड़ी (MVA) को वोट करें. लोकसभा चुनाव में भी यही देखने को मिला था. राज ठाकरे ने कहा, हमारे वोट बिखर जाते हैं क्योंकि हम सिर्फ दंगे के समय हिन्दू होते हैं.
उद्धव के काम पर उठाए सवाल
राज ठाकरे ने इसके बाद सीधे उद्धव ठाकरे पर हमला बोला. कहा, उद्धव जब सीएम थे, तो सारे मस्जिदों से लाउडस्पीकर मैनें निकलवाए. जिसके बाद हमारे लोगों पर 17 हजार केस दर्ज हुए. मेरे हाथ में अगर सत्ता दी तो कल एक भी मस्जिद पर स्पीकर नहीं दिखेगा. राज ठाकरे और हमलावर हुए. कहा- हजारों लोग मुंबई तक मोर्चा निकाल रहे हैं, उनकी हिम्मत कैसे हुई, क्योंकि कांग्रेस के सांसद ज्यादा जीतकर आए इसलिए?
उद्धव पर स्वाथी होने का लगाया आरोप
उद्धव पर स्वार्थ की राजनीति का आरोप लगाते हुए राज ठाकरे ने कहा, उद्धव ने बाला साहेब ठाकरे के नाम के आगे से हिन्दू हृदय सम्राट ही निकाल दिया. ये स्वार्थ के नाते किया, क्योंकि उनकी मजबूरी है. उनके साथ कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी है. वो बालासाहेब को हिन्दू हृदय सम्राट बोलेंगे तो ठीक नहीं लगेगा. नवनीत राणा लोकसभा चुनाव हार गई तो कुछ लोगों की इतनी हिम्मत हेा गई कि दंगा करने उतर आए. एकबार सत्ता दो, इन सबको मै ठीक कर दूंगा. नेता हमें जातियों में बांट रहे हैं, ताकि उनका मकसद पूरा हो सके.
देवेंद्र फडणवीस ने दिखाई वो फाइल और डर गए अजित पवार, सुप्रिया सुले का सनसनीखेज खुलासा
शरद पवार पर जोरदार हमला
शरद पवार पर हमला करते हुए राज ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में एक संत काम कर रहे हैं, उनका नाम है शरद पवार. अभी मराठा और ओबीसी का विवाद चल रहा है, उसके भी जनक शरद पवार हैं. मैने मनोज जारांगे को बोला था कि ऐसे आरक्षण संभव नहीं है. आप देखिएगा कि 20 नवंबर को चुनाव के बाद यह सब ड्रामा बंद हो जाएगा. राज ठाकरे ने कहा, उद्धव ने अब हर जिले में शिवाजी का मंदिर बनाने की बात कही है, क्यों शिवाजी के स्टैच्यू कम पड़ गए हैं क्या? स्टैच्यू बनाने से अच्छा है कि शिवाजी के किले को सहेजा जाए.
मायने भी समझिए
महाराष्ट्र में हिन्दुओं की आबादी लगभग 80 फीसदी है. राज्य 98 फीसदी सीटों पर हिन्दू ही तय करता है कि जीत किसकी होगी. अब तक उद्धव ठाकरे और बीजेपी की इन पर पकड़ मजबूत रही है,लेकिन जब से उद्धव ठाकरे शरद पवार और कांग्रेस के साथ गए हैं, उन पर हिन्दू हितों से समझौता करने के आरोप लग रहे हैं. बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना पहले ही उद्धव ठाकरे को बाला साहेब के हिन्दुत्व से पीछे हटने का आरोप लगा चुकी है. अब राज ठाकरे भी खुलकर इस लड़ाई में आ गए हैं. इससे पहले वे सीधे उद्धव ठाकरे पर हमला करने से बचते थे, लेकिन इस चुनाव में वे काफी हमलावर दिख रहे हैं.
Tags: Maharashtra Elections, NCP chief Sharad Pawar, Raj thackeray, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED :
November 7, 2024, 20:19 IST