/
/
/
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर डबल मर्डर केस में आया ट्विस्ट, डीआईजी ने इस कहानी की ओर किया इशारा
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर डबल मर्डर केस में आया ट्विस्ट, डीआईजी ने इस कहानी की ओर किया इशारा
हाइलाइट्स
मुजफ्फरपुर के पारु में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. पारु थाना के मोहजमा गांव के नथुआ पोखर की घटना. मृतक की पहचान सूरज दास और राजू दास के रूप में हुई.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव में सुबह-सुबह डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. गांव में ही खेत में चाचा और भतीजे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना को लेकर तिरहुत DIG बाबू राम ने बताया कि प्रेम प्रसंग में दोनों की हत्या की बात सामने आई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
घटना को लेकर DIG बाबूराम ने बताया कि घटना की सूचना सुबह में मिली, इसके बाद से ग्रामीण एसपी लगातार गांव में मौजूद हैं और जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है. मृतक राजू दास का किसी से प्रेम प्रसंग था और देर शाम में उसे कॉल करके बुलाया गया था. राजू दास अपने पड़ोस के रहने वाले भतीजा सूरज के साथ वहां गया, जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल कई लोगों को डिटेन किया गया है और जल्द मामले का उदभेदन कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव में राजू दास और सूरज दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुबह-सुबह दोनों की लाश गांव में नहर के नजदीक खेत में मिली. दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर FSL की टीम और डॉग स्क्वायड भी जांच में जुटी है.
वहीं, गांव में दो युवकों की हत्या से सनसनी मची हुई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते हैं. फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी हुई है, सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोग घटना के बाद से दहशत में हैं.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Double Murder, Muzaffarpur ka news
FIRST PUBLISHED :
November 9, 2024, 14:50 IST