योगी सरकार में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। जिसकी बानगी एक बार फिर मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर उस वक्त देखने को मिली। जहां दबंग रालोद नेता सचिन प्रजापति ने सीमेंट व्यापारी के साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की। उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। ये पूरी घटना मौ
.
दरअसल, नई मंडी कोतवाली इलाके के भोपा रोड स्थित शर्मा सीमेंट एजेंसी का ये मामला बीती रात करीब पौने नौ बजे का है। पीड़ित व्यापारी वहां खड़ा हुआ गाड़ी उतरवा रहा था, तो उसी दौरान सचिन वहां आया और साइड में ले जाकर पीड़ित व्यापारी को मारना पीटना शुरू कर दिया। व्यापारी को उसने पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी का मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय में उपचार कराया। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने आरोपी रालोद नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस के हाथ दबंग नेता की गिरेबान से बहुत दूर हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी आरोपी दबंग रालोद नेता रोडी- सीमेंट व्यापारी अजय बिंदल के साथ मारपीट कर चुका है। ये मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दबंग नेता इसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहा है। आए दिन फोन पर गाली-गलौज और धमकी देता है।
व्यापारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपी के दबाव में पुलिस उसका साथ दे रही है। शहर की भरतिया कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित व्यापारी ने अपनी और बच्चों की जान को खतरा बताया है। पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। व्यापारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।