/
/
/
मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी कोर्ट ने आखिरी रोड़ा भी हटाया
मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी कोर्ट ने आखिरी रोड़ा भी हटाया
हाइलाइट्स
अमेरिकी कोर्ट ने 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी.राणा पर मुंबई हमले के लिए जगहों की रेकी करने वाले डेविड हेडली की मदद का आरोप है.भारत द्वारा पेश किए गए सबूतों में राणा की आतंकी साजिश में संलिप्तता दिखी.
नई दिल्ली. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से जल्द ही भारत लाया जा सकता है. मुंबई पर 26/11 हमले की साजिश में शामिल राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका की एक कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. News18 के पास अमेरिका के कोर्ट के आर्डर की कॉपी मोजूद है. अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के रास्ते का आखिरी रोड़ा भी साफ कर दिया है. अब तहव्वुर राणा को भारत लाने की तैयारियां शुरू हो सकती हैं. देखा जाए तो तहव्वुर राणा के मामले में अमेरिकी कोर्ट में भारत की ये बड़ी जीत है.
अगस्त 2024 में एक अमेरिकी कोर्ट ने भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा को भारत भेजने का आदेश दिया था. राणा पर मुंबई हमले के लिए जगहों की रेकी करने वाले डेविड हेडली की मदद का भी गंभीर आरोप लगा है. तहव्वुर राणा ने हमले के एक और मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई में ठिकानों की रेकी में मदद की थी. भारत ने 26/11 हमले में निशाना बनाए गए ठिकानों की रेकी का बड़ा सबूत जुटाया है. भारत ने अमेरिकी कोर्ट में इस मामले के मजबूत सबूत पेश किए, जिनमें राणा की आतंकी हनले की साजिश में संलिप्तता साफ दिखी.
राणा ISI का एजेंट
तहव्वुर राणा को अमेरिकी की सिक्योरिटी एजेंसियों ने 2009 में शिकागो से गिरफ्तार किया था. राणा को एफबीआई ने मुंबई के आतंकी हमले के एक साल बाद पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क का हिस्सा होने के आरोप में पकड़ा था. तहव्वुर राणा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का आरोप है. राणा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव बताया गया है.
PM मोदी के लिए ट्रंप के शपथ का न्योता मांगने… कौन और क्यों कर रहे जयशंकर के बारे में ऐसी ओछी बात?
राणा और हेडली साजिश में शामिल
तहव्वुर राणा 15 साल पहले शिकागो में एक ट्रैवल एजेंसी चला रहा था. तभी उसने और उसके दोस्त डेविड कोलमैन हेडली ने मुंबई पर आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए मुंबई की जगहों और लैंडिंग जोन की खोज की. जांचकर्ताओं के अनुसार, घातक हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक खाका तैयार किया था. जिसे बनाने में राणा का हाथ था. राणा और डेविड हेडली पर हमले में मदद करने औक आतंकवादी साजिश रचने का आरोप है.
Tags: 26/11 mumbai attack, Mumbai Attack
FIRST PUBLISHED :
January 1, 2025, 15:41 IST