मुंबई: मुंबई में 59 साल के एक CA साहब भरत धनजी गाला जोधपुर के एक 25 साल के लड़के मोहम्मद अकरम अब्दुल सत्तार के जाल में फंस गए। अकरम ने उन्हें बड़े-बड़े कंपनियों में अकाउंटिंग के कॉन्ट्रैक्ट का लालच दिया और 1.64 करोड़ रुपये ठग लिए। यह सब जनवरी 2024 में शुरू हुआ जब अकरम, गाला के दादर ईस्ट वाले ऑफिस में आया। उसने खुद को कंपनी का सेक्रेटरी बताया और प्रफुल्ल पटेल और रवि जैन जैसे बड़े बिजनेसमैन से जान-पहचान होने का दावा किया। गाला को लगा कि बड़ा काम मिल जाएगा और वो झांसे में आ गए।
कैसे किया फ्रॉड
अकरम ने अपनी बातों को और पक्का करने के लिए आशीष अग्रवाल नाम के एक और आदमी का जिक्र किया। उसने बताया कि अग्रवाल जयपुर का बड़ा बिजनेसमैन है और उसे नई कंपनियों के लिए CA की जरूरत है। GST फाइलिंग, टैक्स और रजिस्ट्रेशन का काम भी देगा। गाला को लगा मौका अच्छा है और उन्होंने अकरम के बताए बैंक अकाउंट में 1,64,56,944 रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह पैसा ऑनलाइन बैंकिंग, Google Pay और दूसरे तरीकों से भेजा गया।
उधार लेकर दे दिए करोड़ों रुपये
गाला ने यह पैसा जुटाने के लिए बैंकों से लोन लिया, क्रेडिट कार्ड का पूरा इस्तेमाल किया और रिश्तेदारों-दोस्तों से भी उधार लिया। अब उनके ऊपर कर्ज का बोझ बहुत बढ़ गया है। जब गाला ने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो अकरम ने 23 सितंबर 2024 से पैसे वापस करने का वादा किया। उसने 20 लाख के छह चेक और 45 लाख रुपये देने का लिखित में वादा किया, लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस में दर्ज कराया केस
जब गाला की पत्नी ने अकरम से बात की तो उसने बदतमीजी की और गाली-गलौज की। तब गाला को समझ आया कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने भोईवाड़ा पुलिस में FIR दर्ज करवाई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
घटना बड़ी चेतावनीयह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि अनजान लोगों के झांसे में आकर पैसे का लेन-देन न करें। चाहे कितना भी बड़ा लालच क्यों न हो, हमेशा पूरी जांच-पड़ताल करनी चाहिए। वरना गाला की तरह आप भी मुसीबत में पड़ सकते हैं। पुलिस जल्द ही अकरम को पकड़कर गाला को इंसाफ दिलाएगी, ऐसी उम्मीद है।