मिर्जापुर में स्थानीय जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन रेनूकोट से एक संदिग्ध व्यक्ति को बैग में रखे 36 लाख रुपए के साथ पकड़ा। वहीं रुपए जब्त कर उसे आयकर विभाग वाराणसी को सुपुर्द किया गया।
.
चुनावी संग्राम और रेलवे में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राकेश पुष्कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे एपी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के कड़े निर्देश पर पुलिस बल सक्रिय था। वहीं चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 मई को रेलवे स्टेशन रेनूकोट थाना जीआरपी थाना प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी हमराही कर्मचारी द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक संदिग्ध व्यक्ति के बैग से 36 लाख रुपए बरामद किया। वहीं संदिग्ध व्यक्ति से बरामद रुपए के बारे में पूछताछ किया गया। उसने कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया। मांगने पर किसी प्रकार का कोई कागज उपलब्ध नहीं करा सका। जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति से बरामद रुपए को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए आयकर विभाग वाराणसी को सुपुर्द किया गया।
थाना प्रभारी ने अनिल कुमार त्रिपाठी बताया कि चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया था। जिसके पास से 36 लाख रुपए बरामद किया गया है। ऐसी कार्रवाई से अवैध रुप से रुपयों का परिवहन कर टैक्स चोरी करने में कमी आएगी।