मावली जंक्शन-खामली घाट मीटर गेज रेलमार्ग बना इतिहास, अब हेरिटेज का हिस्सा होगा, ब्रॉडगेज का काम हुआ शुरू
/
/
/
मावली जंक्शन-खामली घाट मीटर गेज रेलमार्ग बना इतिहास, अब हेरिटेज का हिस्सा होगा, ब्रॉडगेज का काम हुआ शुरू
मावली जंक्शन-खामली घाट मीटर गेज रेलमार्ग बना इतिहास, अब हेरिटेज का हिस्सा होगा, ब्रॉडगेज का काम हुआ शुरू
जयपुर. हर भारतीय के जेहन में छोटी रेल लाइन की ट्रेनें आज भी याददाश्त के तौर पर छपी हुई हैं. लेकिन तेजी से बदलते रेलवे में पूरे भारत में छोटी रेल लाइन को ब्रॉडगेज में तब्दील कर दिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपनी आखिरी मीटर गेज लाइन को इतिहास बना दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत आने वाली आखिरी छोटी रेलवे लाइन मावली जंक्शन और खामली घाट के बीच है. उसे अब बंद कर दिया गया है. बस इसके एक छोटे हिस्से में छोटी रेलवे लाइन को सहेज कर रखा गया है. यहां ब्रॉडगेज का काम शुरू किया जा चुका है.
आज से 10 से 20 साल पहले रेल में सफर करने वालों की यादों में छोटी रेलवे लाइन आज भी होगी. फिर रेलवे बदलने लगा और धीरे धीरे पूरे भारत में छोटी रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में तब्दील कर दिया गया. इस कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे की आखिरी मीटर गेज रेल लाइन मावली जंक्शन-खामली घाट को अब बंद कर दिया गया है.
ये मीटर गेज हेरिटेज का हिस्सा होगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि NWR की आखिरी छोटी रेलवे लाइन को बंद किया जा रहा है. यह राजस्थान के सबसे खूबसूरत हिस्से गुजरती थी. इस हिस्सें में बेहद हरियाली है. लिहाजा उत्तर पश्चिम रेलवे ने यादगार के तौर पर राजस्थान के हेरिटेज को संभालते हुए मीटर गेज के थोड़े हिस्से को यादगार के तौर पर हमेशा के लिए छोड़ दिया है. ये हिस्सा मारवाड़ से देवगढ़ मदरिया के बीच आता है. अब ये मीटर गेज हेरिटेज का हिस्सा होगी.
ट्रेनों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है
दरअसल देवगढ़ से नाथद्वारा तक पूरी रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन कर उसे ब्रॉडगेज़ में तब्दील किया जा रहा है. हालांकि NWR ने ये नहीं बताया कि ये काम कब तक पूरा हो जाएगा. लेकिन इसकी वजह से मारवाड़ और मावली के बीच चलने वाली ट्रेनों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. इससे इस रूट पर चलने वाले रेलयात्रियों को कुछ समय तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अब NWR ने छोटी रेलवे लाइन को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
.
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
April 27, 2024, 16:20 IST