हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटमार्नस लबुशेन पर लगेगा बैन! मैदान पर गहमागहमी के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड लेगा फैसला
मार्नस लबुशेन पर लगेगा बैन! मैदान पर गहमागहमी के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड लेगा फैसला
Marnus Labuschagne Umpire Fight: ऑस्ट्रेलिया में चल रही एक टी20 लीग के दौरान मार्नस लबुशेन विवाद में घिर गए हैं. उन्हें अंपायरों के साथ बहस करते देखा गया.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 11 Sep 2024 07:26 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज
Source : Social Media
T20 MAX Cricket League Marnus Labuschagne Angry: टी20 मैक्स क्रिकेट लीग के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पिछले सप्ताह बुधवार को रेडलैंड्स और वैलीज टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. दरअसल इस भिड़ंत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लबुशेन ग्राउंड अंपायरों से जा भिड़े थे. लबुशेन ने बेहद आक्रामक तेवर दिखा कर अंपायरों से बात की, जिसके कारण उनपर अंपायर से मतभेद या असहमत होने का आरोप भी लगाया गया है.
यह मामला मैच की दूसरी पारी का है जब वैलीज टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए थे. सातवें ओवर में बेली स्टीवार्ट गेंदबाजी कर रहे थे और सामने ह्यूज़ वीबगन बैटिंग कर रहे थे. सातवें ओवर में रेडलैंड्स के विकेटकीपर ने वीबगन का कैच लपक लिया था, लेकिन ग्राउंड अंपायर ने गेंद के टप्पा खाने का हवाला देकर उन्हें नॉट आउट करार दे दिया था.
बस फिर क्या था, मार्नस लबुशेन अंपायर के फैसले पर भड़क गए और उन्होंने आक्रामक अंदाज में बहस करनी शुरू कर दी. लबुशेन से मैच को चलने देने की मांग भी की गई, लेकिन वो काफी देर तक बहस में सम्मिलित रहे. हालांकि लबुशेन चुप हो गए थे, लेकिन अगली गेंद फेंके जाने के बाद फिर से उन्होंने अंपायरों के फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. उसके बाद दोनों ग्राउंड अंपायरों ने आपस में बात की, जिसे लेकर कमेंट्री पर भी कहा गया कि दोनों अंपायर शायद लबुशेन के संबंध में बात कर रहे हैं. ऐसे में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिए जाने की उम्मीद बढ़ गई है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और पांच वनडे मैच खेले जाएंगे. मार्नस लबुशेन को वनडे सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया गया है. यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लबुशेन पर अंपायरों के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाता भी है तो शायद उनके अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
Published at : 11 Sep 2024 07:26 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संजौली में बवाल पर विक्रमादित्य सिंह बोले, ‘मैं प्राउड हिंदू हूं, अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी’
राहुल गांधी के घर के बाहर भाजपाई सिख नेताओं का बवाल! कई हिरासत में, उठाया ये सवाल
मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड से पहले किसे किया था फोन? कॉल डिटेल में मिला ये नाम
PM मोदी का अपमान करने वाले मंत्रियों से मालदीव ने लिया इस्तीफा, अचानक कैसे बदल गए भारत विरोधी मुइज्जू?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अली मोहम्मद माजसुप्रीम कोर्ट के वकील