माथे पर दऊरा उठाए छठ घाट पहुंचे मनोज तिवारी और रवि किशन, देखें वीडियो
Chhath Puja 2024: भोजपुरी सितारों ने तो धूमधाम से छठ पूजा की है. मनोज तिवारी, रवि किशन, निधि झा से लेकर अक्षरा सिंह तक ने अपने छठ पूजा के वीडियो और फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 07 Nov 2024 10:49 PM (IST)
भोजपुरी सितारों ने यूं मनाई छठ पूजा
Chhath Puja 2024: देशभर में छठ महापर्व मनाया जा रहा है. फिल्मी दुनिया में भी कई सितारों ने छठ मनाया है. भोजपुरी सितारों ने तो धूमधाम से छठ पूजा की. मनोज तिवारी, रवि किशन, निधि झा से लेकर अक्षरा सिंह और रानी चटर्जी ने भी छठ पूजा की. स्टार्स ने अपने छठ पूजा के वीडियो और फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
दिग्गज एक्टर मनोज तिवारी ने अपनी पत्नी सुरभि तिवारी और परिवार के साथ छठ मनाया. पीले रंग की धोती और सफेद कुर्ता पहने वे सिर पर दऊरा उठाए घाट पहुंचे. एक्टर की पत्नी सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपने छठ पूजा का वीडियो पोस्ट किया है. मरून रंग की साड़ी, नथ और सिंदूर लगाए सुरभि मनोज तिवारी के साथ छठ पूजा की विधियां करती नजर आ रही हैं.
रवि किशन ने भी मनाया छठ महापर्व
रवि किशन ने भी छठ पूजा की है. पीले रंग का कुर्ता और वेस्ट कोट पहने वे सिर पर दऊरा लेकर घाट पहुंचे थे. उन्होंने अपने छठ पूजा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें घाट पर महिलाओं की भीड़ विधि-विधान करती दिखाई दे रही है. वीडियो शेयर कर रवि किशन ने कैप्शन में लिखा- ‘छठ पूजा.’
छठ पर नई नवेली दुल्हन की तरह सजीं निधि झा
निधि झा और यश कुमार ने भी छठ मनाया. एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने, गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ियां पहने नई नवेली दुल्हन की तरह सजी नजर आईं. उन्होंने पति यश के साथ घाट पर पूजा की.
प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ ने दी छठ पूजा की बधाई
प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए सभी को छठ महापर्व की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- ‘छठी माई के कृपा सब पर बनल रहे. लोक आस्था और अटूट भक्ति के महापर्व छठ पूजा की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. सभी की मनोकामनाएं पूरी हो. जय छठी मईया.’
इसके अलावा अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी समेत कई दूसरे सितारों ने भी छठ पूजा की. सेलेब्स ने अपने सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है और छठ महापर्व की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का चेहरा आया सामने, जींस-शर्ट और पगड़ी पहने यूं दिया पोज
Published at : 07 Nov 2024 10:34 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कनाडा की किट-किट! जयशंकर की PC दिखाने पर ऑस्ट्रेलियाई चैनल पर लगाया बैन तो भारत ने लताड़ा
‘दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारियों में फेल’, वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
माथे पर दऊरा उठाए छठ घाट पहुंचे मनोज तिवारी और रवि किशन, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी रोडवेज के 15 बस डिपो निजी कंपनियों के हवाले, जानें किसका नाम है लिस्ट में शामिल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र