मां को चकमा देकर गायब हुआ कोटा का कोचिंग स्टूडेंट, आज देना था JEE Exam, ट्रेन से जा रहा था दिल्ली, अचानक…
कोटा. कोटा का एक और कोचिंग स्टूडेंट जेईई परीक्षा से पहले लापता हो गया है. वह रविवार को होने वाली जेईई परीक्षा देने के लिए अपनी मां के साथ ट्रेन से दिल्ली जा रहा था. लेकिन वहां पहुंचने से पहले अचानक लापता हो गया. उसके बाद उसकी मां ने जेआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी. लापता छात्र का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बेटे के लापता हो जाने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.
पुलिस के अनुसार लापता हुआ कोचिंग स्टूडेंट शशांक बीते करीब दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रह रहा था. वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है. बीते करीब एक डेढ़ महीने से उसकी मां पारुल भी उसके साथ ही कोटा में थी. शशांक का जेईई एडवांस्ड का रविवार यानी (26 मई) को एग्जाम था. उसका सेंटर मुरादाबाद आया था.
नंदा देवी एक्सप्रेस से हुआ था रवाना
इसके लिए वह अपनी मां के साथ शनिवार को कोटा से शाम 6 बजे नंदा देवी एक्सप्रेस में सवार हुआ था. सवाई माधोपुर तक शंशाक अपनी मां के साथ था. उसके बाद वह अचानक लापता हो गया. पारुल देवी को जब शंशाक नहीं मिला तो वह घबरा गई. उसने देखा कि शंशाक का मोबाइल, स्मार्ट वॉच और सभी गैजेट्स वहीं पड़े थे लेकिन वह गायब था. इस पर उसने परिजनों को फोन किया.
शंशाक मोबाइल भी नहीं लेकर गया
बाद वे उन्होंने खुद और परिजनों ने तत्काल गंगापुर सिटी जीआरपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक शशांक अपने साथ महज 200 से 300 रुपये लेकर गया है. बाकी सामान ट्रेन में ही मां के पास छोड़ गया. बेटे के लापता होते ही उसकी मां बदहवास सी हो गई. बहरहाल पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है. वह शंशाक की तलाश में जुटी है.
चार स्टूडेंट्स पहले से ही लापता चल रहे हैं
उल्लेखनीय है कि कोटा से हाल ही में लापता हुआ एक अन्य कोचिंग स्टूडेंट भी अभी लापता चल रहा है. उसे लापता हुए 20 दिन हो गए लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. कोटा में बीते कई दिनों से कोचिंग स्टूडेंट्स के लापता होने का सिलसिला चल रहा है. उनमें से अधिकांश मिल गए हैं. लेकिन सात,आठ और दस साल पहले लापता हुए तीन स्टूडेंट्स का आज तक पता नहीं चल पाया है. उन पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है.
Tags: Big news, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
May 26, 2024, 16:12 IST