Sunday, January 12, 2025
Sunday, January 12, 2025
Home देश मां के अरमानों का हो गया ‘कत्ल’, एयरपोर्ट पहुंचते ही बेटा हो गया गिरफ्तार

मां के अरमानों का हो गया ‘कत्ल’, एयरपोर्ट पहुंचते ही बेटा हो गया गिरफ्तार

by
0 comment

मां के अरमानों का हो गया ‘कत्ल’, एयरपोर्ट पहुंचते ही बेटा हो गया गिरफ्तार, लगा ऐसा झटका, खिसक गई पैरों तले जमीन

IGIA: आईजीआई एयरपोर्ट पर एक शख्स को फर्जी स्वीडिश वीजा के साथ पकड़ा गया है. इस शख्स की गलती इतनी थी कि उसने एक ऐसे एजेंट पर विश्वास किया, जो पहले से ही 420सी के कामों में संलिप्त था. बेटे की गरिफ्तारी होने से मां-बाप को गहरा सदमा लगा है. जिस बेटे को बड़े अरमान से घर से खुशी-खुशी विदा किया था, उस बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए इधर-उधर भागदौड़ करना पड़ रहा है. बता दें कि आईजीआई पुलिस की पूछताछ में शख्स ने बताया है कि उसने एक एजेंट को 10 लाख रुपये वीजा बनाने के लिए दिया था.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का रहने वाला संदीप को बहुत जल्दी करोड़पति बनने का सपना आया. इसके लिए वह एक एजेंट से संपर्क किया. एजेंट ने 10 लाख रुपये लेकर फर्जी स्वीडिश वीजा बनवा दिया. लेकिन संदीप को इस बात की जानकारी नहीं थी. संदीप पासपोर्ट के साथ जब आईजीआई के वीजा काउंटर पर पहुंचा तो उसके दस्तावेजों की जांच के दौरान पासपोर्ट पर फर्जी स्वीडिश वीजा लगा हुआ पाया गया. संदीप रोम जाने का प्लान था. लेकिन, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस ने बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो चौकाने वाले खुलासे सामने आए. संदीप ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के कुछ लड़के पैसे कमाने के लिए विदेश गए थे. इसलिए उसने भी बेहतर आजीविका के लिए विदेश जाने का फैसला किया. इसके लिए अपने गांव के मनजोत के माध्यम से एक एजेंट आशिफ अली से मुलाकात की. एजेंट ने रुपये के बदले उसे किसी भी यूरोपीय देश में भेजने पर सहमति जताई. उसने एजेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए दो बैंक खातों में 7 लाख रुपये जमा किए. 3 लाख रुपये कैश लिया. सौदे के अनुसार, एजेंट आशिफ अली ने अपने सहयोगियों की मदद से रोम की यात्रा के लिए टिकट और स्वीडिश वीजा की व्यवस्था करवाया.

दिल्ली पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर आरोपी एजेंट आशिफ अली को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एजेंट ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस को दिए बयान में आशिफ ने कहा है कि वह 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. जल्दी पैसा कमाने के लिए पिछले कई वर्षों से एक एजेंट के रूप में काम कर रहा था. उसने आगे खुलासा किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ लोगों को विदेश भेजने और वहां नौकरी के अवसर प्रदान करने के नाम पर धोखा देता था.

दिल्ली पुलिस अन्य एजेंटों की संलिप्तता का पता लगाने और आरोपी के बैंक खातों की जांच करने और अन्य समान मामलों में भी उसकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने सभी यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने यात्रा दस्तावेज केवल अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही प्राप्त करें. विदेश यात्रा के लिए सस्ती दरों की पेशकश करने वाले धोखेबाज एजेंटों से सावधान रहें. कानूनी जटिलताओं और यात्रा व्यवधानों से बचने के लिए एजेंसियों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करें और सभी दस्तावेजों को सत्यापित करें.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, CISF, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

September 7, 2024, 13:12 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.