महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास और पंचायत राज संस्थान के निर्देशन में शनिवार को मऊगंज जिले की जनपद पंचायत नईगढ़ी सभागार में महिला सरपंचों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
.
प्रशिक्षण में महिला सरपंचों ने ग्रामीण विकास की अवधारणा को बारीकी से समझा। उन्होंने ग्राम पंचायत, ग्राम सभा का महत्व, विकास योजनाओं में मनरेगा, पंचायत राज अधिनियम, स्वच्छ भारत मिशन और पेंशन योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ सरपंचों के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों की जानकारी प्राप्त की।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में नईगढ़ी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेरा कोठार, कसियारगांव, मुड़िला, सोनवर्षा, छुहिया, पथरौडा कला, रामपुर, बन्नई, डिहिया पड़ान, अल्हौआ, खर्रा, मनकहरी, इटहा कला, हंड़िया, फुलहा, बदौआ, बधवा कोठार, हर्दी तिवरियान, बधवा भाई-बांट, बर्रोहा, माड़ौ, पहरखा, जोरौट, करही, अमिरिती, बहुती पंचायतों की महिला सरपंच उपस्थित रही।