नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा एंड महिंद्रा कल यानी 29 अप्रैल को भारत में सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में XUV3XO को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च होने के बाद ये कार देश की पहली सब कॉम्पैक्ट SUV होगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। इसमें 20.1 kmpl का माइलेज मिलेगा। इंडियन कार मेकर कार के कई फीचर्स टीजर के जरिए शेयर कर चुकी है।
इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से यूजर स्मार्टफोन से एसी को कंट्रोल कर सकेंगे। इससे कस्टमर कार में बैठने से पहले केबिन को ठंडा कर सकेंगे।
यह कार महिन्द्रा XUV300 का फेसलिफ्ट है, जिसे अब XUV3XO नाम से पेश किया जाएगा। XUV3XO की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर से रहेगा।
महिंद्रा XUV 3XO : एक्सटीरियर डिजाइन
इस मॉडल को मौजूदा एडिशन की तुलना में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलेंगे। टीजर में कॉम्पैक्ट SUV की नई कनेक्टेड टेललाइट्स और बंपर की झलक देखने को मिली है। महिंद्रा ने नए लाइटिंग सेटअप को जोड़ने के लिए इसके टेलगेट को मॉडिफाई किया है। इसमें महिंद्रा के ट्विन पीक लोगो के अलावा नई ‘XUV 3XO’ बैजिंग भी दी गई है।
कार का फ्रंट लुक एकदम नया कर दिया गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल पर क्रोम-फिनिश्ड ट्राएंगुलर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिसके पास में नया हेडलाइट क्लस्टर है। इसके अलावा, XUV 3XO में फैंग शेप्ड LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलाइट, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और नए डिजाइन के लेयर्ड स्पोक अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
महिंद्रा XUV 3XO : इंटीरियर
कंपनी ने महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के पूरे इंटीरियर लुक का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर में इसकी नई सीट अपहोल्स्ट्री और नई टचस्क्रीन यूनिट की झलक दिखाई है। XUV 3XO में XUV400 की तरह 10.25 इंच की डुअल डिजिटल डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए), वायरलैस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएंगी।
अनुमान है कि कंपनी इसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए जा सकते हैं।
XUV 3XO में 4 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं
उम्मीद है महिंद्रा XUV 3XO को मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर की डीजल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (TGDI) इंजन शामिल है। हालांकि, कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल TGDI इंजन भी दिया जा सकता है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।