Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सीट बंटवारे के करीब, कहां तक पहुंची महाविकास आघाडी की गाड़ी?

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सीट बंटवारे के करीब, कहां तक पहुंची महाविकास आघाडी की गाड़ी?

by
0 comment

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सीट बंटवारे के करीब, कहां तक पहुंची महाविकास आघाडी की गाड़ी?

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान ठीक एक महीने बाद होने की उम्मीद है। इसके लिए दोनों गठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे को सियासी सरगर्मी सामने आ रही है। महायुति ने सीट शेयरिंग पर मोटी सहमति बना ली है, हालांकि आघाडी में अभी काफी सीटों पर चर्चा बाकी है।

Maharashtra Seat Sharing
महायुति में सीट बंटवारे पर मंथन पूरा, आघाडी में बाकी।

मुंबई: विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर महायुति और महाविकास आघाडी के घटक दल लगातार चर्चा कर रहे हैं। महायूति के सीट बंटवारे का मसला मोटा मोटी नतीजे तक करीब पहुंच गया है। बताया जाता है कि अजित पवार की एनसीपी करीब 60 सीट, शिंदे सेना की लगभग 80 सीट और बीजेपी 130 से 140 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बाकी बची सीटें बीजेपी अपने सहयोगी दल जैसे रामदास आठवले की आरपीआई, महादेव जानकर की रासप जैसे अन्य दलों को दे सकती है। सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, शिंदे सेना के प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार वर्षा निवास पर कई बैठकें कर चुके हैं। गुरुवार की देर रात तक तीनों दलों के नेताओं के बीच लंबी बैठक चली। बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे, राज्यपाल मनोनीत 12 विधान परिषद के सदस्यों और महामंडल में नियुक्तियों के बारे में भी चर्चा हुई है।

सर्वे: किसका होगा महाराष्ट्र? अगस्त के आखिर तक की सियासी तस्वीर, जानिए मुंबई समेत सभी 35 जिलों का हाल

कांग्रेस ने की 172 सीटें की समीक्षा
महाविकास आघाडी के घटक दल कांग्रेस, शरद पवार और शिंदे सेना के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब जाकर पिक्चर साफ हुई है। तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई है लेकिन दिग्गज नेताओं के शामिल नहीं होने से उन बैठकों को ज्यादा अहमियत नहीं दी गई। इधर, कांग्रेस ने शुक्रवार को तिलक भवन में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एस चेन्निथला ने प्रदेश नेताओं के साथ बैठक की। बताया जाता है कि कांग्रेस ने राज्य की कुल 288 सीटों में से 172 सीटों की समीक्षा की। बैठक के बार चेन्निथला ने कहा कि अब तक हम लोगों ने 172 विधानसभा सीटों का रिव्यू लिया है। महाराष्ट्र की जनता परिवर्तन चाहती है। महाराष्ट्र के मौजूदा हालात देखकर मैं ये बता सकता हूं कि हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था हाशिये पर है। राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। चुनाव का ऐलान जल्द से जल्द होना चाहिए।

लेखक के बारे में

राजकुमार सिंह

राजकुमार सिंह 26 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। निर्भय पथिक, दोपहर का सामना से पत्रकारिता की शुरुआत की। पंजाब केसरी होते हुए नवभारत टाइम्स पहुंचे। 16 साल से नवभारत टाइम्स मुंबई में कार्यरत है। प्राथमिक शिक्षा गांव से ली। आगे की पढ़ाई मुंबई में की। पत्रकारिता में डिप्लोमा किया l वहां बेजानदारूवाला स्कॉलरशिप मिला।पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए वाग्धारा सम्मान, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान सहित कई पुरस्कार मिले हैं।… और पढ़ें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.