पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिला के बोईसर स्टेशन के पास चार मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले मालगाड़ी के पटरी से उतरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच चुके हैं। स्थानीय ट्रेनें समय पर चल रही हैं।
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पालघर में बोईसर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पटरी से उतरने की वजह से लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है, वे समय पर चल रही हैं। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है।
ओडिशा में भी हुआ था हादसा
बता दें कि पिछले दिन ओडिशा के भुवनेश्वर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सामने आई थी। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। भुवनेश्वर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। रेलवे के अनुसार ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार यह घटना रेलवे की निचली लाइन पर हुई। ऐसे में मध्य और ऊपरी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही जारी है।
छत्तीसगढ़ में भी हुआ था हादसावहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बालोद के दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गई थी। पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई। हादसे में ट्रेन के पायलट को हल्की चोटें आई थी।