होमराज्यछत्तीसगढ़महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए
Naxal Encounter: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हुए. मुठभेड़ में तीन एके-47, दो इंसास राइफल और अन्य हथियार जब्त किए गए.
By : अशोक नायडू, बस्तर | Edited By: nimishas | Updated at : 17 Jul 2024 10:11 PM (IST)
कांकेरम में 12 नक्सली ढेर
Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर में बुधवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र की स्पेशल फोर्स C-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को ढेर किया है. हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल से जवानों ने 7 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं. इनमें तीन AK-47 दो इंसास और एक कारबाइन के साथ ही एक एसएलआर भी जवानों ने बरामद किया है.
इसके अलावा, घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान और दैनिक सामान भी बरामद किया है. वहीं, इस मुठभेड़ में C-60 कमांडो के उपनिरीक्षक सतीश पाटिल को बाए कंधे में गोली लगी है, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्हें कांकेर जिले के पुलिस कैंप से हेलीकॉप्टर की मदद से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बांदा कैंप ले जाया गया है. फिलहाल, जवान की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
तिपागढ़ नक्सली दलम के साथ हुई जवानों की मुठभेड़
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे गढ़चिरोली से महाराष्ट्र की स्पेशल फोर्स C-60 कमांडो जिसमें डीएसपी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर में मौजूद झारावंडी क्षेत्र के छिंदभट्टी और पीवी- 82 के बीच जंगल में जवानों और नक्सलियों का आमना सामना हुआ.
यहां पहले से ही बड़ी संख्या में नक्सली घात लगाए बैठे हुए थे. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दिया. नक्सलियों की तरफ से हुई फायरिंग में C- 60 कमांडो के उप निरीक्षक सतीश पाटिल को कंधे में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. लगभग तीन से चार घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया.
लाखों रुपये के इनामी हो सकते हैं मारे गए नक्सली
मुठभेड़ थमने के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने सभी 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. आईजी ने बताया कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस को जानकारी मिली कि इस इलाके में माओवादी संगठन के DVCM कमांडर लक्ष्मण , विशाल और तिपागढ़ नक्सली दलम की मौजूदगी है. इसके बाद महाराष्ट्र से C-60 कमांडोज के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया
साथ ही, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से भी डीआरजी की टीम ने ऑपरेशन चलाया, जहां महाराष्ट्र के C- 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल से जिस तरह से 7 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए सभी नक्सली लाखों रुपये के इनामी और बड़े नक्सली लीडर हैं.
घायल उप निरीक्षक को नागपुर रेफर किया गया
फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान करने में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की पुलिस लगी हुई है. वहीं, इस मुठभेड़ में घायल उप निरीक्षक सतीश पाटिल को तुरंत महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पुलिस कैंप में लाया गया और यहां से हेलीकॉप्टर की मदद से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के बांदा पहुंचाया गया है. उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
आईजी का कहना है कि फिलहाल गुरुवार की सुबह इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा जवानों का दावा है कि इस मंदिर में और भी नक्सली को गोली लगी है और बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर में भारी बारिश से नेशनल हाईवे-63 जाम, सड़को में भरा लबालब पानी
Published at : 17 Jul 2024 10:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कर्नाटक सरकार ने लगाई प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने के फैसले पर रोक
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए
सोनाक्षी ने इस वजह से शादी में पहनी थी साड़ी? जहीर इकबाल संग सिंपल वेडिंग के राज खोले
100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार; शोएब अख्तर ने बड़े राज से उठाया पर्दा; रात में करते थे ये काम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार