हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘महाराष्ट्र चुनाव में लोगों ने शरद-उद्धव को दिखा दी उनकी जगह’, गृह मंत्री अमित शाह का तंज
‘महाराष्ट्र चुनाव में लोगों ने शरद-उद्धव को दिखा दी उनकी जगह’, गृह मंत्री अमित शाह का तंज
Maharashtra Polls: अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनावों में जनता ने शरद पवार की ‘दगा-फटका’ और उद्धव ठाकरे की परिवारवाद और विश्वासघात की राजनीति को नकार दिया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 12 Jan 2025 09:18 PM (IST)
Maharashtra Polls: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (12 जनवरी 2025) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि इन चुनावों ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है. शाह ने कहा कि 1978 में शरद पवार ने महाराष्ट्र में ‘दगा-फटका’ की राजनीति शुरू की थी, जिसे 2024 में जनता ने नकार दिया. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की परिवारवाद और विश्वासघात की राजनीति को भी महाराष्ट्र की जनता ने खारिज कर दिया.
अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही बालासाहेब की शिवसेना है और अजित पवार का गुट ही असली एनसीपी है. शरद पवार और उद्धव ठाकरे की विश्वासघात की राजनीति को महाराष्ट्र की जनता ने नकार दिया है.”
दिल्ली चुनावों में जीत पर विश्वास जताया
अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का विश्वास जताया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अमित शाह की सराहना की और कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गए थे. फडणवीस ने कहा, “तब अमित शाह ने हजारों कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि हार के बाद भी जीत सामने है. पार्टी ने विधानसभा चुनावों में यह जीत हासिल की और मैं अमित शाह जी का आभारी हूं.”
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने 288 सीटों में से केवल 16 सीटें जीतीं. इसके सहयोगी शिवसेना (यूबीटी), जिसे उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व किया, ने 20 सीटें हासिल कीं, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को सिर्फ 10 सीटें मिलीं. यह परिणाम राज्य में एमवीए की घटती पकड़ को दिखाता है.
ये भी पढ़ें:
Published at : 12 Jan 2025 09:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बांग्लादेश ने दिखाई भारत को आंखें तो भारतीय उच्चायुक्त ने दे दिया दो टूक जवाब! जानें क्या कहा
खुशखबरी: MP सरकार इतने लाख लोगों को देगी सरकारी नौकरी, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु सब भूल जाएंगे, जब देखेंगे मलयालम सिनेमा की ये 7 थ्रिलर
पंजाब किंग्स को मिल गया है नया कप्तान, सलमान खान करेंगे नाम की घोषणा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
मोहन यादवमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश