महाराष्ट्र चुनाव में अब ड्रग्स की एंट्री, नवाब मलिक ने अखिलेश यादव की पार्टी पर जड़े आरोप, जानें पूरा मामला
/
/
/
महाराष्ट्र चुनाव में अब ड्रग्स की एंट्री, नवाब मलिक ने अखिलेश यादव की पार्टी पर जड़े आरोप, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र चुनाव में अब ड्रग्स की एंट्री, नवाब मलिक ने अखिलेश यादव की पार्टी पर जड़े आरोप, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब ड्रग्स की एंट्री हो गई है. मुंबई की मानखुर्द विधानसभा सीट से उम्मीदवार नवाब मलिक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पार्टी के उम्मीदवार पर ड्रग्स तस्करी का आरोप मढ़ दिया है. जवाब सपा ने भी दिया है. लेकिन पहली बार इस चुनाव में ड्रग्स को लेकर बवाल शुरू हुई है.
अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से पूर्व मंत्री नवाब मलिक को कैंडिडेट बनाया है. जबकि सपा की ओर से अबु आजमी वहां चुनाव मैदान में हैं. दो बड़े नेताओं के आमने सामने होने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है.
सावधान!
जनहित में जारी,
अपने बच्चों को सपा से दूर रखें!सपा कार्यालय बना नशे का अड्डा!#MankhurdShivajiNagar#Govandi pic.twitter.com/LAJYWlqfRV
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 31, 2024
अब नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि मानखुर्द शिवाजी नगर स्थित समाजवादी पार्टी का दफ्तर ड्रग्स का अड्डा है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, सावधान-सावधान! जनहित में जारी, अपने बच्चों को सपा से दूर रखें. सपा कार्यालय बना नशे का अड्डा! वीडियो में कुछ लोग गांजा की बात करते हुए सुने जा सकते हैं.
गोवंडी को बदनाम करने के लिए नवाब मालिक ले रहे है झूट का सहारा। बिना वीडियो के तथ्य के पोस्ट करना और गोवंडी को बदनाम करने के लिए @ECISVEEP कृपया इसे संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें।@CPMumbaiPolice @Advsaifalam#MankhurdShivajiNagar #Govandi #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/IrRx0TtNCH
— Sapa Samachar (@SamacharSapa) October 31, 2024
समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई. सपा ने नवाब मलिक के दावे को झूठ बताते हुए पलटवारर किया और सारे आरोपों को गलत बताया. सपा ने लिखा, जो वीडियो दिखाया जा रहा है वो फर्जी है. बदनाम करने के लिए नवाब मालिक झूठ का सहारा ले रहे हैं. बिना वीडियो का तथ्य जांचे पोस्ट करना और गोवंडी को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग को भी टैग किया है.
Tags: Akhilesh yadav, Maharashtra Elections, Nawab Malik
FIRST PUBLISHED :
October 31, 2024, 22:27 IST