होमराज्यमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र को मिला नया राज्यपाल, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
महाराष्ट्र को मिला नया राज्यपाल, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
Maharashtra Governor: राष्ट्रपति भवन ने बताया कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राधाकृष्णन रमेश बैस की जगह लेंगे.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: Jeevan Prakash | Updated at : 28 Jul 2024 02:04 AM (IST)
सी पी राधाकृष्णन (फाइल फोटो)
Maharashtra New Governor: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति भवन ने इसकी जानकारी दी है. राधाकृष्णन रमेश बैस की जगह लेंगे, जो 18 फरवरी 2023 से राज्यपाल हैं.
झारखंड में सीपी राधाकृष्णन की जगह बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार गंगवार को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने शनिवार रात कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्तियों की घोषणा की.
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. राधाकृष्णन लंबे समय तक बीजेपी के सदस्य रहे. वो दो बार तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. वो तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.
राधाकृष्णन 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में जीते थे. उन्हें बीजेपी ने 2014 और 2019 के चुनाव में भी उम्मीदवार बनाया, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वो 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल बने.
नई नियुक्तियों की लिस्ट
- सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया.
- गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया. आचार्य ने कटारिया का स्थान लिया है.
- कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.
- हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- जिष्णु देव वर्मा तेलंगाना के राज्यपाल होंगे.
- ओम प्रकाश माथुर सिक्किम के नए राज्यपाल होंगे.
- रमेन डेका छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- सी एच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये सभी नियुक्तियों उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.
महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी एकनाथ शिंदे की पार्टी, सीट शेयरिंग से पहले ले लिया बड़ा फैसला
Published at : 28 Jul 2024 12:18 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली में इकट्ठे हुए बीजेपी के सारे मुख्यमंत्री, पीएम मोदी ने बताया- अब आगे क्या करना है
BJP के किस बिल से खुश हैं संजय सिंह, बोले- इससे बढ़िया, लेकिन…
महाराष्ट्र को मिला नया राज्यपाल, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
करीना कपूर और अनंत अंबानी के बीच का ये कनेक्शन जानते हैं आप, तैमूर हैं वजह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार