महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
Anil Deshmukh News: शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख चुनाव प्रचार से लौट रहे थे. तभी काटोल पर उनके काफिले पर हमला हुआ. उनके सिर पर चोट लगी है.
By : मृत्युंजय सिंह, एबीपी न्यूज़ | Edited By: sanatank | Updated at : 18 Nov 2024 10:28 PM (IST)
(अनिल देशमुख के काफिले पर हमला)
Source : मृत्युंजय सिंह
शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थरबाजी हुई है. इसमें पूर्व अनिल देशमुख घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है. देशमुख के सिर में चोट लगी और खून निकल गया. घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. किन लोगों ने हमला किया है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है.
सोमवार (18 नवंबर) को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया. देशमुख काटोल से नागपुर शहर की ओर लौट रहे थे. इसी समय अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. पूर्व गृहमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का शीशा खुला हुआ था.
— ABP News (@ABPNews) November 18, 2024
देशमुख की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उनके कपड़े पर खून लगे हैं. एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है.
पार्टी ने महायुति की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था के 13 बज गए हैं. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. इसका एक उदाहरण आज सामने आया जब राज्य के पू्र्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कायराना हमला हुआ है. इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार की ओर से सार्वजनिक रूप से निंदा की जाती है.”
वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “इस पर देवेंद्र फडणवीस की क्या प्रतिक्रिया है? ये एक राजनीतिक हमला है. मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हो जाती है और नागपुर में पूर्व गृह मंत्री को मारने की कोशिश की जाती है. शर्म करो! शर्म करो!”
काटोल से इस बार शरद पवार ने अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलील देशमुख को मैदान में उतारा है. उन्हीं के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद वो लौट रहे थे.
2019 के चुनाव में अनिल देशमुख ने बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर चरण सिंह को हराया था. बीजेपी ने एक बार फिर ठाकुर चरण सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP-RSS पर साधा निशाना तो रामदास अठावले बोले, ‘समाज में फूट डालने…’
Published at : 18 Nov 2024 09:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार