हिंदी न्यूज़चुनाव 2024महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग आज, दांव पर लगी है इन दिग्गजों की साख
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग आज, दांव पर लगी है इन दिग्गजों की साख
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके अलावा यूपी, उत्तराखंड और केरल में विधानसभा उपचुनाव होंगे. यहां दो बड़े दलों के बीच मुख्य मुकाबला होगा.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 20 Nov 2024 12:18 AM (IST)
महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत इन 5 राज्यों में वोटिंग. (फाइल फोटो)
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: देशभर में कई राज्यों में बुधवार (20 नवंबर, 2024) को विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इनमें झारखंड की 38 विधानसभा सीटें शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएंगे तो और शाम छह बजे तक चलेंगे. इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.
आइये आपको बताते हैं कि देशभर में किन-किन सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे.
सबसे पहले बात करते हैं महाराष्ट्र की, जहां पर 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. यहां पर सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां मुकाबला इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि छह बड़े सियासी दल दो बड़े गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हों. यही वजह है कि महाराष्ट्र की कुछ ऐसी सीटें हैं जहां बेहद दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं वो कौनसी सीटें है जो इस चुनाव में सबसे हॉट बनी हुई हैं.
महाराष्ट्र चुनाव की हॉट सीट
- पोकरी-पचपखड़ी
- बारामती
- वर्ली
- माहिम
- बांद्रा ईस्ट
- अणुशक्ति नगर
- मानखुर्द शिवाजीनगर
झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण
झारखंड में बुधवार को कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान होने वाला है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के बीच मुकाबला होगा. यहां पर पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. दूसरे और अंतिम चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो) और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) के अलावा 500 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरे हैं.
2019 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला करीबी रहा था, जिसमें झामुमो ने 30 सीटें जीती थीं और भाजपा ने 25 सीटें हासिल की थीं, जो 2014 में 37 से कम थी. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया.
यहां होने हैं उपचुनाव
चार राज्यों में होने वाले उपचुनावों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब और उत्तराखंड की 15 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सबसे पहले बात करें बड़े उत्तर प्रदेश की तो यहां पर नौ सीटों पर मतदान होंगे. इन सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के लिए यूपी में ये सीटें जीतना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि इसका सीधा असर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ेंगा.
यूपी उपचुनाव की नौ सीटें
- कटेहरी
- करहल
- मीरापुर
- गाजियाबाद
- मझवान
- सीसामऊ
- खैर
- फूलपुर
- कुंदरकी
पंजाब की चार सीटों पर कड़ा मुकाबला
पंजाब की बात करें तो यहां पर भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा चुनाव में बहुत शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लोकसभा चुनाव में आप ने केवल तीन ही सीटें जीती- होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरुर. यहां की चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
पंजाब की चार विधानसभा सीटें
- गिद्दड़बाहा
- डेरा बाबा नानक
- चब्बेवाल (एससी)
- बरनाला
केरल और उत्तराखंड में भी मतदान
दक्षिणी राज्य केरल की पलक्कड़ सीट पर उपचुनाव होंगे तो वहीं उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर भी मतदान होगा.
Published at : 20 Nov 2024 12:18 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग आज, दांव पर लगी है इन दिग्गजों की साख
महाराष्ट्र में कैश कांड के बाद बिटक्वाइन विवाद, सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगा आरोप
शाहिद कपूर से नाराज हैं ‘भूल भुलैया 3’ डायरेक्टर? कहा- ‘साथ काम ना करें तो बेहतर है’
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने से गदगद भारतीय कप्तान, कहा – बिहार का कायापलट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी