Maharashtra Chunav: महायुती में महासंग्राम? वोट जिहाद से चढ़ा ऐसा पारा, अजित ने ’10 %’ से दिखाया पावर, चुनाव से पहले यह क्या…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. साल के आखिर में होने वाले चुनाव से पहले ही महायुती में खटपट की आहट सुनाई देने लगी है. वोट जिहाद पर महायुती में आपसी मतभेद की लकीरें खिंचती दिख रही हैं. देवेंद्र फडणवीस के वोट जिहाद वाले बयान से सियासी पारा ऐसा चढ़ा कि विरोधी तो हमला कर ही रहे हैं. अब अपने भी पावर और तेवर दिखा रहे हैं. महायुती में जहां भाजपा वोट जिहाद की बात कर रही है, वहीं अजित पवार वाली एनसीपी मुस्लिमों को टिकट देने की बात कह रही है. इसे लेकर अब महायुती पर विरोधी भी हमलावर है. महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी शामिल है.
सबसे पहले जानते हैं कि वोट जिहाद का जिन्न कहां से आया? वोट जिहाद वाले बयान से ही महायुती में विवाद की खबरों को बल मिल रहा है. भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणसीव ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए वोट जिहाद को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 14 सीटों पर ‘वोट जिहाद’ देखा गया.’ कोल्हापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदुत्व उम्मीदवारों को हराने के लिए सामूहिक रूप से मतदान किया. 14 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट जिहाद का पैटर्न देखा गया था. हालांकि, उन्होंने किसी शख्स या समुदाय का नाम नहीं लिया.
अजित पवार ने बढ़ाया पारा
देवेंद्र फडणवीस के इसी बयान पर महाराष्ट्र की सियासत में बवाल मचा है. वोट जिहाद वाले बयान के बाद एनसीपी ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिससे महायुती में खटपट की खबरों को बल मिल रहा है. बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस के वोट जिहाद वाले बयान के बाद उनकी सहयोगी पार्टी एनसीपी के नेता अजीत पवार ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने खाते की सीटों में मुस्लिमो को 10 फीसदी सीटें देगी. अजित पवार ने कहा, ‘हमें नया समाज बनाना है. आने वाले विधानसभा में एनसीपी की तरफ से माइनॉरिटी को 10 फीसदी सीट देंगे. आज मैं यह ऐलान करता हूं.’
विरोधियों को मिला मौका
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बयान को अब मतभेद के रूप में देखा जा रहा है. विरोधियों ने इसे सियासी कैच के तौर पर लपका है और अब महायुति में महासंग्राम का दावा कर रहे हैं. उद्धव गुट के शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा, ‘इस समय महयुती में नूरा कुश्ती चल रही है. देवेंद्र फडणवीस जैसे बड़े नेता बोलते हैं कि वोट जिहाद हुआ. मुसलमानों पर टिप्पणी करते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके साथी अजीत पवार बोलते हैं कि वो चुनाव में मुस्लिमों को 10 प्रतिशत टिकेट देंगे. ये लोग देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. लोगों को बाट रहे हैं. इनको पता चल गया है कि इनकी सरकार जा रही है. इसलिए यह सब बयानबाजी हो रही है. यह सब प्लानिंग कर रहे हैं, पर इनकी प्लानिंग कुछ काम नहीं आने वाली है विधान सभा चुनाव में.
संजय राउत ने फडणवीस को घेरा
वहीं, संजय राउत ने भी देवेंद्र फडणवीस के बयान को लेकर हमला बोला है. उन्होंने पूछा है, ;क्या होता है वोट जिहाद? हिंदू, मुसलमान, जैन, पारसी सभी इस देश के नागरिक हैं. अगर आपको वोट करता है तो चलता है. अगर वो जिहाद है तो आप लोग मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून क्यों लाए? आपको और समाज के लोग वोट देते हैं, उन्हें क्या कहेंगे, महाराष्ट्र में गुजरात के लोग बीजेपी को वोट देते हैं तो क्या उसे गुजरातियों का वोट जिहाद कहेंगे? आप इस देश को फिर एक बार तोड़ना चाहते है, ये गांधी का देश है.’
Tags: Ajit Pawar, BJP, Devendra Fadnavis, Maharashtra News, Mumbai News, NCP chief, Shiv sena
FIRST PUBLISHED :
October 3, 2024, 14:53 IST