महापौर प्रीति संजीव सूरी ने रविवार को शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और जलभराव की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। महापौर ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए चांडक चौक, नदीपार, मेन रोड में यातायात व्यवस्था को बेहतर क
.
साथ ही उन्होंने जुलूस मार्ग झंडा बाजार से गाटरघाट, आदर्श कॉलोनी से शहीद द्वार सहित शहर की सभी सड़कों की मरम्मत कराए जाने के लिए भी कहा है। सागर पुलिया में जलभराव होने पर अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में डीजल पंप स्थापित कराए जाने, माधवनगर से बरगवा तक पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। बीएसएनएल ऑफिस, आस्था प्लाजा, मित्तल मॉल के पास नाले की सफाई कराने का आदेश भी महापौर ने दिए हैं।