Tuesday, January 7, 2025
Tuesday, January 7, 2025
Home इंडिया महाकुंभ में AI Chatbot, संविधान, मलेरिया से तमिल भाषा तक… PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें

महाकुंभ में AI Chatbot, संविधान, मलेरिया से तमिल भाषा तक… PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें

by
0 comment

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियामहाकुंभ में AI Chatbot, संविधान, मलेरिया से तमिल भाषा तक… PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें

महाकुंभ में AI Chatbot, संविधान, मलेरिया से तमिल भाषा तक… PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें

Man Ki Baat: PM मोदी ने रविवार (29 दिसंबर) को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की. ये 2024 का आखिरी एपिसोड है.

By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Ashutosh Singh | Updated at : 29 Dec 2024 12:27 PM (IST)

Man Ki Baat: PM मोदी ने रविवार (29 दिसंबर) को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की. ये 2024 का आखिरी एपिसोड है. लोकसभा चुनाव की वजह से मार्च, अप्रैल और मई महीने में मन की बात कार्यक्रम प्रसारित नहीं हो सका था. 

इससे पहले 116 वां एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित हुआ था. इस दौरान उन्होंने  डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, NCC, लाइब्रेरी जैसे मुद्दों पर बात की थी. आइये जानते हैं कि PM मोदी ने इस बार क्या खास कहा  है.

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा, “26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है. संविधान हमारा मार्गदर्शक है. इस वर्ष, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर, भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा. इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए, एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित करता है, जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है. देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है. आप संविधान को असंख्य भाषाओं में पढ़ सकते हैं और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं.”
  2. PM मोदी ने कहा, “13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं. जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें. कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा. AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है. इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है. श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी.”
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा, “आप बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज़ KTB-भारत हैं हम के बारे में जानते होंगे और अब इसका दूसरा सीज़न भी आ गया है. KTB का मतलब है ‘कृष, ट्रिश और बाल्टी बॉय’. ये तीन एनिमेशन कैरेक्टर हमें उन वीरों और बहादुरों के बारे में बताते हैं, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े पुरुष और महिलाएं जिनके बारे में ज़्यादा चर्चा नहीं होती. इसे दूरदर्शन और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. कृष, ट्रिश और बाल्टी बॉय की ‘भारत हैं हम’ रेडियो सीरीज़ को 12 भाषाओं में आकाशवाणी नेटवर्क पर ज़रूर सुनें. हर रविवार सुबह 10.30 बजे.”
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा, “बस्तर में एक अनूठा Olympic शुरू हुआ है! जी हाँ, पहली बार हुए बस्तर Olympic से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है. मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर Olympic का सपना साकार हुआ है. आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है. बस्तर Olympic का शुभंकर है ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’. इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है.”
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दक्षिण अमेरिका का एक देश है पराग्वे. वहां रहने वाले भारतियों की संख्या 1 हजार से ज्यादा नहीं होगी. पराग्वे में एक अद्भुत प्रयास हो रहा है. वहां भारतीय दूतावास में एरिका हूबर फ्री आयुर्वेद कंसल्टेशन देती हैं.आयुर्वेद की सलाह लेने के लिए भी आज उनके पास स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. एरिका हूबर ने भले ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हो लेकिन उनका मन तो आयुर्वेद में ही बसता है. उन्होंने आयुर्वेद से जुड़े कोर्सेज किए थे और समय के साथ वे इसमें पारंगत होती चली गईं.”
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मलेरिया की बीमारी चार हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है.आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी. आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है.”
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा, “राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया. रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था. भक्ति गीत हों या रोमांटिक गाने, दुख भरे गाने, उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जीवंत कर दिया. अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया. तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी.”
  8. PM मोदी ने कहा, “ओडिशा का कालाहांडी कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद सफलता की नई गाथा लिख रहा है. जहां कभी किसान पलायन करने को मजबूर थे, वहीं आज कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक वेजिटेबल हब बन गया है.
  9. PM मोदी ने कहा, ‘दुनिया के मशहूर Medical Journal Lancet की एक स्टडी के मुताबिक अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है. समय पर इलाज का मतलब है- कैंसर मरीज का ट्रीटमेंट 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है- ‘आयुष्मान भारत योजना’ ने.
  10. उन्होंने कहा,  “ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है और हर हिन्दुस्तानी को इसका गर्व है. दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से Tamil Teaching Programme शुरू हुआ. बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब फिजी में तमिल के ट्रेन टीचर इस भाषा को सिखा रहे हैं.”
     

Published at : 29 Dec 2024 11:57 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

हवा में टकराए दो प्लेन तो कभी गेट खुलने से हुआ ब्लास्ट... ये हैं दुनिया के 5 बड़े हवाई हादसे

हवा में टकराए दो प्लेन तो कभी गेट खुलने से हुआ ब्लास्ट… ये हैं दुनिया के 5 बड़े हवाई हादसे

गुना बोरवेल हादसा: 16 घंटे बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया 10 साल का मासूम, इलाज के दौरान मौत

गुना बोरवेल हादसा: 16 घंटे बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया 10 साल का मासूम, इलाज के दौरान मौत

वाइफ ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने खोला बड़ा राज, शेयर किया वीडियो, बोले - ‘तुम्हारे जैसा कोई नहीं’

वाइफ ट्विंकल के बर्थडे पर अक्षय ने खोला बड़ा राज, शेयर किया वीडियो

Watch: यशस्वी जायसवाल से छूटे 2 कैच, कप्तान रोहित को आया 'भयंकर' गुस्सा; कभी नहीं देखा होगा ऐसा रिएक्शन

यशस्वी जायसवाल से छूटे 2 कैच, कप्तान रोहित को आया ‘भयंकर’ गुस्सा; कभी नहीं देखा होगा ऐसा रिएक्शन

ABP Premium

वीडियोज

BPSC Student Protest: 'जन सुराज' के एलान पर छात्र संसद के लिए गांधी मैदान पहुंचे बीपीएससी अभ्यर्थीManmohan singh passes away: यमुना में प्रवहित की गई पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की आस्तियांअब social media followers तह करते है एक्टर्स की किस्मत ?Top Headlines: देखिए 1 बजे की खबरें फटाफट अंदाज में | Manmohan singh | Weather Update |Breaking News

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

शशि शेखर

शशि शेखर

You Might Be Interested In

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.