आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ के दौरान बैतूल में भी पवित्र स्नान के लिए ताप्ती नदी में पर्याप्त जल की व्यवस्था की मांग उठी है। जिले के 6 प्रमुख स्थानों पर होने वाले स्नान में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
.
जलस्तर को लेकर अधिकारियों को लिखा पत्र मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामकिशोर पवार ने इस संबंध में जिले के प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि 13 और 14 जनवरी को होने वाले पहले दो महाकुंभ स्नान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ये श्रद्धालु जिले के बारहलिंग, ताप्ती तट और ताप्ती के दूसरे घाटों पर जुटेंगे। जबकि, वर्तमान में ताप्ती नदी में जलस्तर काफी कम है।
पवार ने केंद्रीय राज्यमंत्री, स्थानीय विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि कोलगांव, बारहलिंग और खेड़ी घाट जैसे स्थानों पर पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पारसडोह पचधार जलाशय से शीघ्र पानी छोड़ने का आदेश जारी किया जाए।